घर के मंदिर को दें एक नया टच

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 08:37 AM (IST)

पंजाब केसरी (इंटीरियर डैकोरेशन) : घर में शांति और ऊर्जा देने वाली कोई जगह होती है तो वो सिर्फ घर का मंदिर। बड़े शहरों में जो लोग फ्लैट आदि में रहते हैं वे तो छोटे मंदिर दीवारों पर टांगने वाले ही पसंद करते हैं। जबकि बंगले या कोठी आदि में रहने वाले बड़े और काफी अच्छी कारीगरी किए हुए मंदिर पसंद करते हैं। घर का मंदिर एक एेसी जगह होता है,जिससे घर में हमेशा पाजीटिव एनर्जी आती है। 

लोगों को घर के मंदिर को सजाने का बड़ा शौंक होता है। मंदिर को सजाने के लिए वे कुछ न कुछ नया करते रहते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हो तो इस चीज में हम आपकी मदद कर सकते हैं। जी हां, बिल्कुल घर के मंदिर को नया लुक देने के लिए आप मंदिर का इंटीरियर चेंज कर सकते हैं। आप चाहे तो मार्कीट में आजकल मंदिर की भी काफी अच्छी रेंज देखने को मिलती है। जो देखते ही मन को मोह लेते है।


आजकल बाजार में लकड़ी व लोहे के रंग-बिरंगे सुंदर मंदिर आसानी से मिल जाते हैं। इन पर रंगों व लकड़ी से की गई पारंपरिक कारी‍गरी भी लाजवाब होती है। हम अपनी पसंद व घर में जगह के अनुसार ऑर्डर देकर मनचाहे साइज का मंदिर भी बनवा सकते हैं।   

Punjab Kesari