रेगिस्तान में बसा है ये हरा-भरा और खूबसूरत हिल स्टेशन, गर्मियों में करें सैर

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 02:09 PM (IST)

रेगिस्तान के बारे में सुनते ही मन में तपती गर्मी और रेत ही रेत का ख्याल आ जाता है। इसी वजह से लोग गर्मियों में ऐसी जगहों पर जाना भी पसंद नहीं करते लेकिन आज हम आपको जिस जगह के बारे में बताने जा रहे हैं वो गर्मियों में भी हरा-भरा रहता है। रेगिस्तान के बीच हरियाली के भरपूर यह शहर किसी अजूबे से कम नहीं है। माउंट आबू रेगिस्तान में अकेला हिल स्टेशन है, जोकि भारत के साथ-साथ विदेश में भी बहुत मशहूर है। अगर आप इस मौसम में हिल स्टेशन घूमने का प्लान बना रहे हैं तो माउंट आबू घूमने के लिए बिल्कुल परफैक्ट जगह है। आइए देखते है माउंट आबू में आप किन-किन जगहों पर घूमने का लुफ्त उठा सकते हैं।
 

नक्की झील
अगर आप बोटिंग का लुफ्त उठाना चाहते है तो इस झील में घूमने के लिए जा सकते हैं। राजस्थान के माउंट आबू में 3937 फुट की ऊंचाई पर स्थित नक्की झील से आप खूबसूरत नजारों का मजा भी ले सकते हैं। इसके अलावा आप यहां हरीभरी वादियां, खजूर के वृक्षों की कतारें, पहाडि़यों से घिरी झील और झील के बीच आईलैंड का मजा ले सकते हैं।

सनसेट प्वाइंट
दुनियाभर में मशहूर माउंट आबू के सनसेट प्वाइंट से आप ढलते सूरज की सुनहरी रंगत के खूबसूरत पलों को अपनी यादों में शामिल कर सकते हैं। यहां से डूबता हुए सूरज किसी बोल की तरह लटका हुआ दिखाई देता है।

हनीमून प्वाइंट
माउंट आबू में कपल्स के लिए स्पैशल हनीमून प्वाइंट बनाया गया है। सनसेट का मजा लेने के साथ-साथ आप यहां के रोमांटिक हनीमून प्वाइंट पर अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत पल बिता सकते हैं। इस खूबसूरत हनीमून प्वाइंट को आंद्रा प्वाइंट के नाम से भी जाना जाता है।

टॉड रॉक
मेढ़क की आकृति वाली टॉड रॉक चट्टान पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है। नक्की झील से कुछ दूरी पर स्थित इस जगह को देखने के लिए हर साल की टूरिस्ट आते हैं।

Punjab Kesari