एक ही दिन में घूम सकते हैं यह पूरा हिल स्टेशन!

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2017 - 12:59 PM (IST)

आजकल लोग इतने बिजी हो गए हैं कि घूमने के लिए भी उनके पास समय नहीं होता। किसी जगह पर 5 से 6 दिन घर से बाहर जाने से पर बिजनेस पर भी असर पड़ता है। अाप किसी हिल स्टेशन पर घूमने के लिए जाना चाहते हैं और एडवेंचर के भी शौकिन हैं तो साउथ इंडिया का मदिकेरी हिल स्टेशन आपके लिए बैस्ट है। आप यह जगह एक दिन में ही देख सकते हैं। 
 

प्राकृतिक नजारों,खूबसूरत पहाडियों और सुहावने मौसम के लिए जानी जाने वाली यह जगह हर किसी का मन अपनी और आकर्षित करती है। मदिकेरी समुद्रतल से 1525 मीटर की ऊंचाई पर बसा है। यहा के सुंदर बागान देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं। 

यहां का वीरभद्र मंदिर टूरिस्टों के लिए आकर्षण का केन्द्र है। यहां पर पहले एक किला होता था जो और यह मंदिर किले में ही बना हुआ था,जिसे अग्रेजों ने तुड़वा कर चर्च बना लिया। अब इस चर्च की जगह पर एक संग्रहालय बना हुआ है और लोग इस मंदिर को देखने के लिए आते हैं। इस हिल स्टेशन की सड़कों का नजारा बहुत खूबसूरत है। कम समय में खूबसूरत जगह पर घूमने के लिए यह हिल स्चटेशनबैस्ट है। 


 

Punjab Kesari