खूबसूरत हेयरस्टाइल, जिन्हें दुल्हन गजरे के साथ ऐसे करें Highlight

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 01:47 PM (IST)

हेयर स्टाइल: सुंदर और सुगंधित दिखने के लिए भारत में फूलों का अधिक महत्तव है। फूल अच्छे भाग्य और खुशी, समृद्धि और सबसे महत्वपूर्ण बात प्रेम का प्रतीक है। ऐसा माना जाता है कि जो महिला अपने बालों में फूलों से बना गजरा लगाती है वो घर में खुशियाँ लेकर आती है। वहीं गजरा ब्राइड्स को खूससूरत और प्रिटी लुक देता है। शादी में किसी इंडियन ब्राइड्स की तरह दिखने के लिए गजरा सबसे बैस्ट ऑप्शन है। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप चोटी या जुड़े के साथ गजरे को कैसे स्टाइल करना चाहती है। हम आपको 10 ब्राइड्ल हेयरस्टाइल आईडिया बताएंगे जिनको आप गजरे के साथ बना सकती है। 

दुल्हन के लिए हेयर स्टाइल 

1. बन बनाकर उसपर इस प्रकार गजरे को सजाएं ताकि जुड़ा गजरे के साथ अच्छे से कवर हो जाए। ध्यान रखें कि अगर आप लंबे समय तक गजरे को अपने बालों पर टिका देखना चाहती है तो सबसे पहले उन्हें बेबी पिन के साथ अच्छे से पिनअप कर लें। फिर उसपर हेयरस्प्रे करें। 

Gajra Hairstyle Bun Image -   गजरा हेयर स्टाइल बन इमेज 

2. जैसमीन के फ्लॉवर ही नहीं बल्कि हेयरस्टाइल भी काफी यूनिक लग रहा है। पहले बन बनाकर उसपर गजरा लगाया गया है फिर इसके नेट स्टाइल गजरे से चोटी की कवर किया गया है।

Gajra Hairstyle for Long Hair -  गजरा हेयरस्टाइल फॉर लॉन्ग हेयर 

3. बिपाशा का यह गजरा स्टाइल भी काफी खूबसूरत लगता है। चोटी पर लगे बीट्स स्टाइल फ्लॉवर काफी अट्रैक्टिव लुक देते है।

Gajra  Hairstyle With Braids - चोटी हेयरस्टाइल विथ गजरा 

4. चोटी के साथ क्रीस-क्रोसिंग (Criss-crossing) स्टाइल गजरा भी काफी अच्छा लगता है। आप चाहे तो इस स्टाइल को भी अपने ब्राइड्ल लुक का हिस्सा बना सकती है। 

Gajra Hairstyle with Saree - गजरा  हेयर स्टाइल  विथ साड़ी 

5. यह रॉयली स्टाइल भी ब्राइड्स के लिए परफैक्ट है। यह फ्लोरल हेडपिस हेयरस्टाइल को हाइलाइन करने का सबसे अच्छा आप्शन है।

Indian Bun Hairstyles with Gajra -  इंडियन बन हैरस्टीले विथ गजरा 

Content Writer

Sunita Rajput