किसी लग्जरी होटल से कम नहीं इन एयरपोर्टस की खूबसूरती

punjabkesari.in Monday, Apr 09, 2018 - 03:14 PM (IST)

एक देश से दूसरे देश घूमने जाना हो तो एयरपोर्ट से हवाई जहाज में जाना पड़ता है। हवाई जहाज में घंटों लंबा सफर भी आराम से किया जा सकता है। जिस तरह से तकनीक में लगातार सुधार आता जा रहा है वहीं लोगों की मुश्किले भी कम हो रही हैं। दुनिया में कुछ हवाई अड्डों को इतनी ज्यादा खूबसूरती के साथ बनाया गया है कि देखने में वे किसी आलीशान होटल से कम नहीं लगते। 

 

1. सिंगापुर चांगी हवाई अड्डा


सिंगापुर का चांगी हवाई अड्डा दुनिया में सबसे खूबसूरत माना जाता है। यहां पर हवाई अड्डे के बाहर बना गार्डन बहुत अच्छा लगता है। इस हवाई अड्डे से आप दुनिया की 200 जगहों पर सैर के कर सकते हैं। 
 

2. टोक्यो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा


टोक्यो के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम भी दुनिया के आलीशान एयरपोर्ट में शामिल है। यहां पर हर साल 60 मिलीयन से ज्यादा लोग ट्रैवल करते हैं। 
 

3. इंचन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा


यह एयरपोर्ट दक्षिण कोरिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। यह बहुत खुबसूरत और लग्जरी है। 
 

4. हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
यहां पर यात्रा करने के साथ-साथ टूरिस्ट शॉपिंग,पार्टी,मस्ती और खाने-पीने का मजा ले सकते हैं। 
 

5. म्यूनिख हवाई अड्डा


यह हवाई अड्डा बहुत बड़ा और खूबसूरत है। 

 

Punjab Kesari