आपके नहाने का तरीका खोलता हैं पर्सनैलिटी से जुड़े कई राज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 01:26 PM (IST)

जिस तरह हर इंसान की शारीरिक बनावट व आदतें अलग-अलग होती हैं, उसी तरह हर किसी के नहाने का तरीका भी मेल नहीं खाता। कुछ लोग नहाते समय सबसे पहले पैर तो कुछ सबसे पहले मुंह साफ करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि नहाने का तरीका भी आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताता है? इस जरिए अनुमान लगाया जा सकता है कि आखिर इंसान की पर्सनेलिटी कैसी है। आइए जानें नहाते वक्त शरीर का कौन-सा हिस्सा सबसे पहले साफ करना आपके व्यक्तित्व के राज खोलता है? 

गर्दन 

कुछ लोग हाथ-पैर और मुंह को छोड़कर नहाते समय सबसे पहले गर्दन पर पानी डालते हैं। आप भी इनमें से एक हैं तो जान लें कि यह कठोर परिश्रम करने वालों की निशानी है। ऐसे व्यक्ति किसी भी प्रतियोगिता में हमेशा आगे निकलना चाहते हैं और साकारात्मक विचार रखते हैं।  

सिर धोना

जो लोग नहाते समय सबसे पहले अपना सिर धोते हैं वे शिष्टाचार का पालन करने वाले होते हैं। किसी भी काम को करने के लिए वह बहुत प्रैक्टिकल होते हैं।

पीठ 

नहाते वक्त सबसे पहले अपनी पीठ पर पानी डालने में भी व्यक्तित्व का राज छिपा है। ऐसे इंसान किसी भी बात को लेकर सावधान रहने वाले होते हैं और किसी पर भी आसानी से भरोसा नहीं करते। 

चेहरा

सबसे पहले चेहरा धोने का मतलब है कि आप किसी बात को लेकर तनाव या चिंता में हैं। इस सोच में डूूबे रहते हैं कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं? अगर आप भी कुछ ऐसा ही करते हैं तो अपनी परेशानी से बाहर निकलने की कोशिश करें। 

पैर धोना

जो लोग नहाते वक्त सबसे पहले पैरों पर पानी डालते हैं वे दूसरे लोगों को अपनी पसंद या फिर नापसंद बताने से बिल्कुल भी नहीं कतराते। 

बगले साफ करना

इन लोगों की गिनती बहुत कम होती है जो नहाते वक्त सबसे पहले बगले साफ करते हैं। ऐसे लोगों का सोशल सर्कल बहुत अच्छा होता है। दूसरे लोगों के साथ इनकी बॉडिंग बहुत अच्छी होती है। 

 

Content Writer

Priya verma