तुलसी करेगी अब कैंसर का इलाज

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2016 - 02:10 PM (IST)

भारत के पुराने ग्रन्थों में तुलसी को कई गंभीर बीमारियों की दवा बताया गया है। आयुर्वेद में भी तुलसी को रामबाण जड़ी-बूटी कहा गया है। तुलसी में बहुत से ऐसे गुण हैं जो सर्दी और जुखाम जैसी और भी बहुत सी छोटी-छोटी बीमारियों से बचाव करती हैं। 
 

दुनिया भर के वैज्ञानिक तुलसी की जैनेटिक इंजिनियरिंग की खोज में लगे हुए हैं ताकि कैंसर जैसी बीमारी के इलाज के लिए बेहतर दवाई बनाई जा सके। तुलसी में कंपाऊड  युजिनॉल (compound eugenol) नाम का तत्व पाया जाता है जो ब्रैस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को रोकने के लिए काफी हद तक कारगार है।
 

Punjab Kesari