बसंत पर पहनना है पीला तो यहां से ले कपड़ों से एक्सेसरीज के ढेरों आइडियाज

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 05:25 PM (IST)

इस साल बसंत पंचमी का त्यौहार 29 जनवरी को मनाया जाएगा। बसंत पंचमी पर ना सिर्फ लोग पीला भोजन व पतंग उड़ाते हैं बल्कि उनके कपड़ों में भी इसी रंग की झलक दिखाई देती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन पीला रंग का भोजन बनाना व कपड़े पहनना काफी शुभ माना जाता है।

अगर आप इस बार बंसत पंचमी पर पीले रंग के साथ ट्रैडिशनल टच चाहते हैं तो यहां से आइडियां ले सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह आप पीले रंग को अपने फैशन की हिस्सा बना सकते हैं।

बसंत पंचमी पर ट्रैडिशनल लुक चाहती हैं तो आप एक्ट्रेस काजोल की तरह साड़ी पहन सकती हैं।

अगर आप फुल यैलो सूट नहीं पहनना चाहती तो व्हाइट या किसी ओर रंग के सूट के साथ यैलो दुप्ट्टे को टीमअप कर सकती हैं।

इंडो-वैस्ट्रन लुक के लिए आप व्हाइट के साथ यौलो स्कर्ट ट्राई कर सकती हैं।

ऑफिस गोइंग गर्ल्स जींस के साथ यैलो कलर का टॉप ट्राई कर सकती हैं।

अगर आप बसंत पंचमी पार्टी में जा रही हैं तो करीना की तरह ड्रैस पहन सकती हैं।

आप अपनी ड्रैस के साथ यैलो जैकेट भी पहन सकती है।

एक्सेसरीज की बात करें तो आप अपनी ड्रैस के साथ मैचिंग ईयरिंग्स वियर कर सकती हैं।

यैलो चूड़ियां पहनकर भी आप अपने बसंत लुक को कंपलीट कर सकती हैं।

इसके अलावा आप अपनी ड्रैस के हिसाब से घड़ी, परांदा, हाथफूल, नैलेस वगैरह ट्राई कर सकती हैं।

ट्रैडिशनल या पंजाबी लुक के लिए आप गजरा या परांदा भी पहन सकती हैं।

इसके अलावा मैचिंग पंजाबी यैलो जूती भी आपकी बसंत पंचमी की लुक को ग्रेसफुल बनाएगी।

Content Writer

Anjali Rajput