दिवाली से पहले पटाखों पर लगा बैन, प्रदूषण से बचना है तो करें ये देसी नुस्खे

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 09:11 AM (IST)

दिल्ली सरकार ने सर्दियों में प्रदूषण के स्तर को कम करने की कार्ययोजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी में सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और उपयोग पर फिर से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार पिछले दो साल से सभी प्रकार के पटाखों पर प्रतिबंध लगाती आ रही है। सरकार ने सर्दी के मौसम में पटाखों के चलते बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गंभीर खतरों पर प्रकाश डाला है। 

PunjabKesari

 सर्दियाें में बढ़ जाता है प्रदूषण का स्तर 

दरसअल  सर्दियां आते ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। जनवरी से अगस्त तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अपेक्षाकृत बेहतर रहने के बावजूद, अक्टूबर के दौरान एक्यूआई आमतौर पर खराब हो जाता है क्योंकि नमी और प्रदूषक वातावरण में जमा हो जाते हैं। सरकार का कहना है कि  पिछले पांच-छह वर्ष में दिल्ली की वायु गुणवत्ता में काफी सुधार देखा है लेकिन इसमें और सुधार करना है, इसलिए इस साल भी पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है।

 

दिल्ली में पटाखे जलाने की यह है सजा

सरकार ने पिछले साल घोषणा की थी कि शहर में दीपावली पर पटाखे जलाने पर छह महीने तक की जेल होगी और 200 रुपये का जुर्माना लगेगा। इसमें कहा गया था कि दिल्ली में पटाखों का उत्पादन, भंडारण और बिक्री करना विस्फोटक अधिनियम की धारा 9बी के तहत दंडनीय होगा और ऐसा करने पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना और तीन साल की जेल हो सकती है। 

PunjabKesari
अगर आपने भी प्रदूषण की मार से बचना है कि तो  इन घरेलू नुस्खों पर करें भरोसा


पहला  नुस्खा
 

सामग्री
-1 गिलास पानी 
- 5-6 तुलसी की पत्तियां
- 1 चम्मच अदरक ( ग्रेंड किया हुआ)
- गुड़( क्रश किया हुआ)


बनाने का तरीका

-बर्तन में 1 गिलास पानी डालकर आंच पर रखें।
-फिर इसमें तुलसी की पत्तियां, अदरक का पेस्ट व क्रश किया हुआ गुड़ डालकर 5 मिनट तक उबाल लें। 
--जब यह उबल जाए तो छलनी की मदद से इसे कांच के जार या गिलास में स्टोर करें।
 इस सिरप को पीने से  वायु प्रदूषण से होने वाले इफैक्ट से बचने की शक्ति मिलेगी। 


दूसरा नुस्खा

 सामग्री
1 गिलास पानी
5-6 तुलसी की पत्तियां
1 चम्मच नमक 
1 चम्मच शहद
आधा नींबू

बनाने का तरीका 

-1 गिलास पानी को बर्तन में डालकर आंच पर रखें।
-फिर इसमें तुलसी की पत्तियां, नमक, नींबू रस व शहद मिलाए और अच्छे से उबालकर ठंडा होने के लिए रख दें।
 -इस टॉनिक को पीने से पेट साफ होगा और कई तरह की प्रॉब्लम दूर होगी। 

PunjabKesari

इन बातों का भी रखें ख्याल

-प्रदूषण से बचने के लिए अपनी डाइट में आंवला शामिल कर लें। 

-अगर में तेज जलन होती है तो रात सोने से पहले आंखों में गुलाब जल डालें।

-शहद, अदरक, कालीमिर्च और जराकुस के पत्तों की चाय बनाकर पीने से आपको लाभ मिलता है।

-बॉडी को डिटॉक्सीफाई करने के लिए रोज दूध में हल्दी मिलाकर पिएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static