सर्दियों में यूं डेकोरेट करें Balcony, गर्माहट का होगा अहसास

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 04:19 PM (IST)

सर्दियां आते ही हर कोई घर को गर्म करके की ओर ध्यान देता है। ऐसे में बालकनी व घर के सभी दरवाजे खासतौर पर बंद रखते हैं। ताकि ठंडी हवा कहीं से भी ना आने पाएं। मगर आप चाहे तो अपनी बालकनी में कुछ बदलाव लाकर उसे सर्दियों के मुताबिक बना सकती है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जिसे फॉलो करके आप अपनी बालकनी को आरामदायक और गर्म रख सकती है। 

आप बालकनी को सोफा से सजा सकती है। साथ ही इसपर तकिया व कंबल भी रखें।

इससे बालकनी सुंदर लगने के साथ ठंडी हवा आने से बचाव रहेगा।

साथ ही आप आराम से यहां बैठकर चाय, कॉफी किसी भी चीज का मजा ले सकते हैं।


सर्दी में गर्मी का अहसास लेने के लिए मोमबत्तियां लगाना बेस्ट ऑप्शन है।

ऐसे में आप अलग-अलग डिजाइन व रंग की मोमबत्तियां का इस्तेमाल कर सकती है।

इसके अलावा लैंप से भी इसे सजाया जा सकता है। 

इससे गर्माहट का अहसास होने के साथ बालकनी खूबसूरत भी नजर आएगी। 


बालकनी की खूबसूरती बढ़ाने के लिए विंटर प्लांट लगाएं। ऐसे में आपको इनकी देखभाल में ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।

साथ ही बालकनी रंग-बिरंगे फूलों से सजी और भी सुंदर दिखाई देगी। 

 

 

Content Writer

neetu