छोटी हो या बड़ी, बालकनी सजाने के लिए यहां ढेरों आइडियाज (See Pics)

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 06:53 PM (IST)

गर्मियों में ठंडी हवा का मजा लेने का हो सर्दियों की धूप सेंकनी हो, इसके लिए बालकनी से बढ़िया जगह कोई और हो ही नहीं सकती। मगर बालकनी में बैठने का मजा भी तभी आता है जब वो अच्छी तरह से सजा हो। रंग-बिरंगे फूलों से डैकोरेट बालकनी देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। चलिए आज हम आपको सजावट के कुछ ऐसे आडियाज देते हैं, जिससे आप भी अपनी बालकनी को डिफरेंट और अट्रैक्टिव तरीके से सजा सकती हैं।

अपनी बालकनी को अट्रैक्टिव दिखाने और वहां आराम से देखने के लिए आप उसे सोफा सेट से डैकोरेट कर सकती हैं।

अगर बालकनी फूलों से सजा हो तो उसकी ग्रेस और भी बढ़ जाती है। साथ ही पेड़-पौधे आपके घर को ताजगी भी देते हैं।

बालकनी डैकोरेशन के लिए आप इस तरह के प्लांट भी चुन सकते हैं।

अगर आपकी बालकनी में जगह कम है तो आप उसमें सिर्फ चेयर्स के साथ प्लांट लगा सकती हैं।

गमले रखने की बजाए आप बालकनी में वॉल प्लांट से भी सजावट कर सकते हैं। दीवार से लगे हुए प्लांट घर की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ ताजी हवा भी देते हैं।

सोफा सेट या चेयर्स रखने की बजाए बालकनी में बैड भी लगा सकते हैं, जहां बैठकर आप पढ़ भी सकते हैं और ताजी हवा का मजा भी ले सकते हैं।

बालकनी को हरा-भरा दिखाने के लिए यूं करें डैकोरेशन।

कम जगह होने पर गमले में फूल लगाएं। इससे फूलों को रखने में जगह भी कम लगेगी । दूसरा इससे वहां हरियाली और अच्छी हवा भी आएगी।

जगह बढ़ाने के लिए और बालकनी को सुंदर दिखाने के आप रेलिंग, स्ट्रैंड या हैंगिंग प्लांट रख सकते हैं। एेसा करने से आपके घर की खूबसूरती और बढ़ जाएगी।

बालकनी को सुंदर तरीकों से सजा सकते हैं। रंग-बिरंगे फूलों से डैकोरेट बालकनी देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं।

बालकनी में बैठने के लिए एक तरफ सोफा लगा लें। दीवारों पर लाइट्स लगा सकते हैं। इस तरह की डेकोरेशन में ज्यादा खर्चा नहीं आता। इस तरह से सजी बालकनी देखने में बहुत खूबसूरत लगती है। 

घर को सुदंर और बालकनी को सजाने के लिए आप चारों तरफ पौधे लगाकर बीच में टेबल सेट रख सकते हैं।

सिर्फ ग्रीन नहीं आप बालकनी को ब्लू टच देकर भी सुदंर दिखा सकते हैं।

इंडियन स्टाइल में करें बालकनी की सजावट

Content Writer

Anjali Rajput