सानिया हत्याकांड: ताऊ, चचेरे भाई और नाबालिग ने गला दबाकर की हत्या, मां-बाप करते रहे विनती

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 03:29 PM (IST)

नारी डेस्क:  उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के पलड़ा गांव में 18 साल की सानिया की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सानिया को उसके ताऊ मतलूब, चचेरे भाई सादिक और एक नाबालिग आरोपी ने गला दबाकर मार डाला। घटना के दौरान सानिया के मां-बाप उसकी जान बचाने के लिए गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन आरोपियों ने उनकी नहीं सुनी।

सानिया 15 जुलाई को अपने प्रेमी सागर के साथ हिमाचल प्रदेश चली गई थी। 16 जुलाई को परिवार वालों ने उन्हें हिमाचल के ऊना से पकड़कर वापस पलड़ा गांव लाया। वहां दोनों को नलकूप के पास बांधकर पीटा गया। 23 जुलाई को सानिया की हत्या कर शव को कब्रिस्तान में दबा दिया गया। परिवार ने झूठा दावा किया कि सानिया की मौत टीबी से हुई है।

गिरफ्तारी और जांच

पुलिस ने ताऊ मतलूब, चचेरे भाई सादिक और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में शामिल पांच अन्य रिश्तेदार फरार हैं। पुलिस ने कब्र से सानिया का शव निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया।

PunjabKesari

आरोपियों का बयान

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सानिया का गला दबाकर हत्या की। सानिया के माता-पिता ने कई बार विनती की लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। आरोपियों ने कहा कि सानिया शादी के लिए तैयार नहीं थी और प्रेमी सागर के साथ रहने पर अड़ी रही, इसलिए उन्होंने यह क़दम उठाया। उन्होंने बताया कि सागर को भी मार देते तो ठीक रहता।

बागपत में प्रेम संबंधों को लेकर बढ़ती हिंसा

बागपत और आसपास के इलाकों में प्रेम-प्रसंग को लेकर कई हत्याएं हो चुकी हैं। परिवारों द्वारा प्यार के नाम पर युवतियों की हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सानिया की हत्या ने एक बार फिर प्यार के नाम पर परिवार द्वारा की जाने वाली कड़वी सच्चाई को उजागर किया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static