मिल गया बाबा निराला का सच्चा भक्त, इस तस्वीर को देखने के बाद रोके नहीं रुकेगी हंसी

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 07:32 PM (IST)

नारी डेस्क: वेब सीरीज आश्रम के में बॉबी देओल ने कुछ जबरदस्त रोल अदा कर कमाल कर दिखाया है।  बॉबी देओल का जादू कुछ इस कदर चला कि असल में उन्हें लोग बाबा मान बैठे हैं। कुछ फैंस तो अपना कारोबार चलाने के लिए भी बाबा निराला का सहारा ले रहे हैं

PunjabKesari
प्रकाश झा की ओर से निर्देशित वेब सीरीज के तीसरे  सीजन के पार्ट 2 रिलीज होते ही एक फोटो सोयाल मीडिया पर वायरल होने लगी जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। ये फोटो है किसी सैलून का जिसके बाहर बॉबी देओल की तस्वीर लगी हुई है और साथ में लिखा हुआ है- बाबा की दुआ सैलून। दिलचस्प बात तो यह है पॉप सिंगर और ग्रैमी पुरस्कार विजेता दुआ लिपा की तस्वीर भी लगाई हुई है।

PunjabKesari

सोशल मीडिया यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- “बोली मीठी और दाढ़ी तीखी असली मर्द की पहचान”, लॉर्ड बॉबी और दुआ लिपा जी के साथ, जाहिर तौर पर गुड़गांव में कहीं, कोई इस देश से प्यार कैसे न करे। कुछ ही देर में यह तस्वीर तेजी से वायरल हो गई, जहां लोग इस सैलून वाले के इस आइडिया से हैरान हैं तो वहीं कुछ दुआ लिपा के लिए इंसाफ मांग रहे है। एक यूजर ने लिखा- बाबा रॉक दुआ शॉक्ड
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static