B'Day Special: 25 की उम्र में बनी पहली महिला MLA, सेना में होना चाहती थी भर्ती

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 05:12 PM (IST)

14 फरवरी 1952 को हरदेव शर्मा और लक्ष्मी देवी के घर जन्म लेने वाली केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आज जन्मदिन है। वह आज अपना 68वां जम्नदिन मना रही हैं। सुषमा स्वराज भारतिय सेना में भर्ती होना चाहती थी लेकिन उस समय महिलाओं को सेना में नहीं आने दिया था। वकील की प्रैक्टिस करने के दौरान उन्दें देश में लगी एक इमरजेंसी के दौरान, 13 जुलाई 1975 को सुषमा स्वराज ने अपने साथ काम करने वाले साथी वकील स्वराज कौशल से शादी कर ली। जिसकेबाद वो देश की पहली महिला युवा कैबिनेट मंत्री बनी। आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी ऐसी ही कुछ खास बातें बताने जा रहें है।
 

-14 फरवरी 1952 को हरदेव शर्मा और लक्ष्मी देवी के घर लिया जन्म। पिता थे राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य।
 

-राज्य-स्तर पर हुए हिंदी स्पीकिंग कॉम्पीटिशन में लगातार तीन बार रही विजेता
 

-केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ज्वाइन करना चाहती थी सेना

-सुषमा स्वराज के नाम है देश की सबसे युवा कैबिनेट मंत्री का रिकॉर्ड
 

-अंबाला सतनाम धर्म कॉलेज से पूरी की ग्रैजुएशन की पढ़ाई
 

-साल 1973 सुप्रीम कोर्ट में शुरू की वकील की प्रैक्टिस


-साल 13 जुलाई 1975 में की वकील स्वराज कौशल से शादी
 

-पति स्वराज कौशल 1990-1993 तक थे मिजोरम के गवर्नर

-साल 1977, 25 साल की उम्र में बनी कैबिनेट मिनिस्टर
 

-3 अक्टूबर 1998 में बनी बीजेपी की पहली महिला मुख्यमंत्री
 

-वाजपयी सरकार में रह चुकी है केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री
 

-बेटी कर रही है ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन

Punjab Kesari