कोरोना वॉरियर्स को आयुष्मान का सैल्यूट, कविता शेयर कर कहा -, '' हमें तो सिर्फ घर पर..
punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2020 - 10:08 AM (IST)
कोरोनावायरस की जंग जारी है ऐसे में हमारे कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने के लिए बॉलीवुड स्टार्स कोई मैका नही छोड़ रहे है। हाल ही में हमारे हिंदी सिनेमा के मल्टी टास्कर आयुष्मान खुराना ने कोरोना वॉरियर्स के लिए एक बेहद प्यारी सी कविता पेश की। इन दिनों आयुष्मान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है व आए दिन अपनी कविताएँ लोगों के साथ शेयर करते दिखाई देते है।
आयुष्मान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर स्वास्थ्य सेवा कार्यकर्ताओं, पुलिसकर्मियों, सुरक्षा गार्डों और स्वच्छता कर्मियों सहित सभी फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के प्रति आभार को व्यक्त करते हुए एक कविता लिखकर सुनाई।वह कहते है कि, ' ये कविता उन योद्धाओं के लिए है जो मोर्चे पर सामने खड़े होकर हमारे लिए लड़ रहे है, हमारे परिवारों के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे है। वह कहते है कि मैनें अपनी ओर से आभार प्रकट करते हुए इसे लिखा है, मैं आपको सलाम करता हूं पूरा देश आपको सलाम करता है जय हिंद। '
This is for all the Frontline Warriors ~ fighting for us, saving us, risking their lives for us and our families against coronavirus!
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) April 10, 2020
Have written these words to express my gratitude.
I salute you.
India salutes you.
Jai Hind! 🙏🇮🇳 pic.twitter.com/tmKVVNIjmw
आयुष्मान की ये कविता सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई। फैंस के अलावा ऋतिक रोशन और कृति सेनन जैसे कलाकारों को भी आयुष्मान की ये कविता काफी पसंद आई है लोगों को ये कविता खूब पंसद आई।