घर पर बनाएं आयुर्वेदिक हैंड मॉइश्चराइजर, कोरोना और हाथों की ड्राइनेस को कहें Bye-Bye

punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 06:29 PM (IST)

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बचाव के लिए डॉक्टर्स शुरुआत से ही साफ-सफाई और हाइजीन मेंटेन करने की सलाह दे रहे हैं। खासकर, हाथों को बार-बार धोना जरूरी बताया गया है क्योंकि संक्रमण फैलने का ज्यादातर खतरा हाथों के जरिए ही होता है। वहीं लोगों को अधिक से अधिक सैनिटाइजर यूज करने को कहा जा रहा है। मगर, बार-बार साबुन या हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल हाथों को रूखा बना देता है और मॉइश्चाराइजर के असर को भी खत्म कर देते हैं। ऐसे में घरेलू नुस्खे को अपनाकर घर पर ही ऐसा मॉइश्चाराइजर बना सकते हैं जो कोरोना या अन्य बैक्टीरिया से बचाव करेगा। 

चलिए आपको बताते हैं होममेड मॉइश्चाराइजर बनाने का तरीका

सामग्री

सरसों का तेल- 1 कप

आम के पत्ते- 2 

पीपल का पत्ता- 1 

कैसे बनाएं? 

- गैस पर लोहे की कड़ाही को गर्म करें और उसमें सरसों का तेल डालें।

- सरसों का तेल जब अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें पीपल और आम के पत्ते डालकर 5 मिनट धीमी आंच पर पकाएं।

- अब तेल को ठंडा होने के लिए रखें। 

- तेल के ठंडा होने के बाद उसे किसी बॉटल में छानकर स्टोर करें। 

- आपका होममेड मॉइश्चाराइजर बनकर तैयार है। 

- मॉइश्चाराइजर की 2 से 3 बूंद ही इस्तेमाल के लिए काफी है। 

कैसे फायदेमंद है ये मॉइश्चाराइजर ? 

सरसों के तेल, आम के पत्ते और पीपल के पत्तों में ऐंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं जो प्राकृतिक रूप से वायरस और बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। साबुन से हाथ धोने के बाद इस मॉइश्चराइजर को अपने हाथों पर लगाएंगे तो त्वचा नमी भी बरकरार रहेगी और वायरस से सुरक्षा भी मिलेगी। 

नोट: आप चाहें तो ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए इस मॉइश्चराइजर को रात में सोने से पहले पूरे शरीर पर भी लगा सकते हैं। इस बात ध्यान रखें के होममेड मॉइश्चराइजर को लगाकर धूप में ना जाएं वर्ना स्किन का रंग डार्क हो जाएगा।

Content Writer

Bhawna sharma