घर में कमरे है कम तो यहां से लें Room Divider के ढेरों आइडियाज

punjabkesari.in Thursday, Jul 05, 2018 - 01:30 PM (IST)

एक खाली मकान घर तब बनता है जब हम इसे अपने हाथों से सजाते हैं और डैकोरेशन ऐसी हो कि हर कोई इसे देखता ही रह जाए। घर में स्पेस ज्यादा हो तो डायनिंग रूम से लिंविंग रूम तक को अपनी पसंद के हिसाब से डिफरेंट तरीकों से सजाया जा सकता है लेकिन अगर आपके घर में स्पेस कम है तो आपको थोड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी ताकि हर स्पेस को अच्छे से यूज किया जा सके।

अगर आपके घर में स्पेस की वजह से कमरे कम हैं तो चलिए आज हम आपको कुछ आइडियाज दिखाते हैं जिसे आप अपने पसंद के हिसाब से ट्राई कर सकते हैं। 


लिविंग और डाइनिंग करें एक साथ

अगर आपके पास एक कमरा हैं तो इसे लिविंग और डाइनिंग रूम में आधा आधा बांट सकते हैं। एक साइट कर्टन या वुडन डैकोरेशन करवा सकते हैं। 

बेडरूम के साथ लिविंग रूम

बेडरूम में बेड के पीछे पर्दा लगाकर भी सामान को रख सकते हैं। इस तरह सामान बिखरा-बिखरा नहीं लगेगा। आप चाहे तो बेडरूम के साथ पर्दा लगाकर लीविंग रूम भी बना सकते हैं।

लिविंग रूम के साथ ही दीवार लगाकर डाइनिंग रूम बना सकते हैं। इस तरह एक ही कमरे की दो करे बन जाएंगे।

ऑपन किचन के साथ ही डाइनिंग 

आजकल ऑपन किचन का बहुत ट्रैंड है। अगर आपके घर में स्पेस कम है तो आप ऑपन किचन के साथ ही डाइनिंग रूम भी बना सकते हैं। 
 

 

Content Writer

Nisha thakur