दिवाली से पहले ये काम करने से बचें(Pics)

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2016 - 11:12 AM (IST)

दिवाली का त्योहार बहुत खास होता है। इस दिन के लिए लोग कई दिन पहले तैयारियां करनी शुरू कर देते हैं और 5-6 दिन पहले ही कुछ खास बातों का परहेज करना भी शुरू कर देते हैं। जिससे आने वाला सारा साल उनके लिए खुशहाली लेकर आए। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो खास बातें...

 

1. देर तक न सोएं

आपको सुबह अगर देर कर सोने की आदत है तो दिवाली से कुछ दिन पहले अपनी इस आदत को बदल दें। सूर्य उदय से पहले उठे, इससे आपकी किस्मत भी जाग जाएगी। 

2. धूम्र पान से बचें

शराब या समोकिंग पीने के आदी हैं तो इन दिनों इन चीजों से परहेज करें। नशा करने से घर की पवित्रता खत्म हो जाती है। 

3. घर साफ रखें

घर वैसे तो हर रोज साफ-सुथरा होना चाहिए। कहा जाता है कि जी लक्ष्मी साफ जगह पर वास करती हैं। 

4. बहस करने से बचें

दिवाली के दिनों में किसी से झगडा और बहस करने से बचें। इससे घर का माहौल खराब होगा और अशान्ति बनी रहेगी। 

5. बजुर्गों का अपमान न करें

दिवाली के दिनों में ही नहीं बल्कि हमेशा ही बड़ोें का आदर और देखभाल करें। 

Punjab Kesari