छोटी -छोटी चीजों के हैं बड़े - बड़े फायदे

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2015 - 12:10 PM (IST)

- मेहंदी के फूलों को कपड़ों में रखने से कपड़ों में कीड़ा लगने की संभावना नहीं रहती ।

- बालों को बेसन से धोने से बालों में रूसी की समस्या का समाधान होता है ।

- मूंगफली का तेल होंठों पर मलने से होंठों का फटना समाप्त हो जाता है तथा होंठ नर्म और मुलायम भी हो जाते हैं ।

- नाखूनों को बढ़ाने के लिए उन पर मेहंदी की पत्तियों को पीस कर उसका नाखूनों पर लेप करें । इसके प्रयोग से नाखून तीव्र गति से बढ़ते हैं ।

- दांत दर्द हो रहा हो तो जैतून का गोंद दांत में लगाने से दांत दर्द की समस्या का समाधान हो जाता है ।

- सरसों के तेल से बालों की मसाज करने से बालों के झड़ने की समस्या का समाधान होता है। 

- मूली का नियमित सेवन आंखों की रोशनी में वृद्धि करता है । 

- होंठों का कालापन दूर करने के लिए कच्चे दूध में केसर पीस कर होंठों पर मलें। इसके प्रयोग से होंठों का कालापन ही दूर नहीं होता बल्कि होंठों में आकर्षक चमक भी आती है।

—फौजिया नसीम ‘शाद’

 

Punjab Kesari