हॉट सीजन में कूल मेकअप करने के टिप्स

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2015 - 12:09 PM (IST)

गर्मियों के मौसम में अपनी लुक को बरकरार रखना बेहद मुश्किल हो जाता है क्योंकि गर्मी की वजह से पसीना और सन टैनिंग बहुत होती है । इससे पूरा मेकअप बर्बाद हो जाता है इसलिए बेहतर है कि इस मौसम में सिंपल और हल्का मेकअप ही किया जाए । 

कंसीलर 
गर्मी में फाऊंडेशन आपके चेहरे को थोड़ा हैवी दिखा सकता है इसलिए फाऊंडेशन से बचें और कंसीलर का प्रयोग करें । यह चेहरे से दाग-धब्बों को मिटाता है और बेदाग खूबसूरती को सामने लाता है ।  

ब्लश 
लाइट समर लुक के लिए मेकअप को बिल्कुल सिंपल रखें । आपको केवल अपने ऊपर के गालों पर एक ब्लश मारना होगा और कुछ नहीं । बस इस काम से ही आप दिन भर के लिए तैयार हो जाएंगी । 

काजल 
गर्मी में यह बैस्ट तकनीक है । यदि आप हल्का मेकअप कर रही हैं तो काजल भी हल्का ही लगाएं ।  

लिप ग्लॉस 
होंठों पर लिपस्टिक की जगह पर केवल लिप ग्लॉस ही लगाएं । 

Punjab Kesari