कभी हार नहीं मानूंगा, आपको गर्व महसूस कराऊंगा...मां की बर्थ एनिवर्सरी पर अर्जुन कपूर ने किए कई वादे

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 05:58 PM (IST)

इस दुनिया में मां की तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती। दुनिया में कोई भी मां की जगह नहीं ले सकता और उनके जाने के बाद जो दर्द होता है उसे बयां करना बेहद मुश्किल है। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, मां की मौत के इतने सालों बाद भी वह उन्हें भूला नहीं पाए हैं। एक बार फिर एक्टर अपनी मां को याद कर भावुक हो गए हैं। 

PunjabKesari
अर्जुन कपूर ने अपनी मां मोना सूरी की बर्थ एनिवर्सरी पर ना सिर्फ उन्हें याद किया बल्कि अपना एक लेटर भी पोस्ट किया, जिसे उन्होंने खुद अपने हाथ से लिखा था।  इस लेट काे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'अब फोटोज खत्म हो रही हैं मां, मेरे पास शब्द भी खत्म हो गए हैं। फिर से कुछ ऐसा लिख ​​रहा हूं, जो मेरे अंदर के बच्चे को समेटे हुए है। हो सकता है कि मेरी एनर्जी और ताकत भी खत्म हो गई हो, लेकिन आज आपका जन्मदिन है और यह मेरे लिए साल का सबसे अच्छा दिन है.'। 

PunjabKesari

एक्टर ने आगे लिखा- मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं कभी हार नहीं मानूंगा, मैं आपसे वादा करता हूं कि मुझे नई एनर्जी और ताकत मिलेगी। मैं वादा करता हूं कि आप जहां भी हो, मैं आपको गर्व महसूस कराऊंगा। लव यू. आपकी मुस्कान के बिना खाली महसूस करता हूं, मेरी दुनिया को जन्मदिन मुबारक'।  उनका यह पोस्ट काफी भावुक कर देने वाला है। 

PunjabKesari
इसके साथ उन्होंने अपने बचपन की कुछ तस्वीरें भी लगाई हैं। अर्जुन कपूर की मां का नाम मोना शौरी था वह प्रोड्यूसर बोनी कपूर की पहली पत्नी थी। बोनी कपूर ने साल 1996 में मोना शौरी को छोड़कर श्रीदेवी से शादी कर ली थी, जिसके बाद से वह बुरी तरह से टूट गई थी।  मोना टीवी सीरियल को प्रोड्यूस करती थी, इसी के जरिए अपने दोनों बच्चों की परवरिश किया करती थी

PunjabKesari

अर्जुन कपूर ने बताया था कि  उनकी मां ने उनके पिता से कभी किसी प्रकार की मांग नहीं की, लेकिन अपने जीवन में हुए उतार-चढ़ाव में उन्हें हाइपरटेंशन की समस्या हो गई थी। इसके साथ ही वह कैंसर का भी शिकार हो गई थी। साल 2012 में मोना का निधन हो गया था, जिसके बाद अर्जुन और उनकी बहन बिल्कुल अकेले पड़ गए थे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static