अरिजीत सिंह ने फिल्मों के लिए गाना छोड़ा, म्यूजिक इंडस्ट्री का बताया था कड़वा सच!
punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 10:15 AM (IST)
नारी डेस्क: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। यानी अब वह फिल्मों के लिए नए गाने नहीं गाएंगे। उनके इस फैसले से लाखों फैंस को गहरा झटका लगा है। अरिजीत सिंह पहले भी कई बार म्यूजिक इंडस्ट्री की सच्चाई पर खुलकर बात कर चुके हैं, खासकर कलाकारों को सही और समय पर पेमेंट न मिलने के मुद्दे पर।
पेमेंट सिस्टम पर अरिजीत सिंह की खुली बात
साल 2023 में अरिजीत सिंह ने ‘द म्यूजिक पॉडकास्ट’ में बातचीत के दौरान म्यूजिक इंडस्ट्री के पेमेंट सिस्टम पर सवाल उठाए थे। उन्होंने फिल्ममेकर्स, प्रोड्यूसर्स और प्रोडक्शन हाउस से अपील की थी कि वे कलाकारों को लेकर पारदर्शी और ईमानदार रवैया अपनाएं। उनका साफ कहना था कि काम और पैसे को लेकर बातें अक्सर सिर्फ जुबानी होती हैं, जो बाद में कलाकारों के लिए परेशानी बन जाती हैं। “काम करवाओ तो पैसे दो” अरिजीत ने कहा था, “या तो काम करवाओ और पैसे दो, या काम ही मत करवाओ।” उनका मानना था कि इंडस्ट्री में पेमेंट को लेकर खुलकर और पहले ही बात होनी चाहिए, ताकि बाद में किसी तरह का धोखा या गलतफहमी न हो।
संगीत के उस्ताद अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग से चौंकाने वाले रिटायरमेंट ने फैंस और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को दुखी कर दिया है।। #ArijitSinghretirement #ArijitSinghplaybacksinging #ArijitSinghfans #ArijitSinghheartbrokenpost pic.twitter.com/wPz6hRTqEz
— Nari (@NariKesari) January 28, 2026
इमोशनली काम करते हैं कलाकार
अरिजीत सिंह ने यह भी बताया कि सिंगर और म्यूजिशियन इमोशन के साथ काम करते हैं। जब कोई कलाकार गाना गाता है, तो वह तय रकम से ज्यादा मेहनत कर देता है, क्योंकि वह अपने काम से प्यार करता है। लेकिन बाद में जब पेमेंट मिलती है, तो अक्सर वह मेहनत के मुकाबले बहुत कम होती है। “आप एक कलाकार को मार रहे हैं” इस बारे में अरिजीत ने बहुत कड़वी लेकिन सच्ची बात कही थी। उन्होंने समझाया कि “पहले कहा जाता है कि इतना पैसा मिलेगा और इतना काम करना है। कलाकार मान जाता है। लेकिन काम करते-करते वह अपनी सीमा भूल जाता है। फिर जब कम पेमेंट मिलती है, तो आप असल में एक कलाकार को मार रहे होते हैं।”
ये भी पढ़ें: ट्विंकल खन्ना का मेनोपॉज एक्सपीरियंस कहा "खराब चार्जर वाले फोन जैसे महसूस होता है"
सबको क्रेडिट और पेमेंट मिलनी चाहिए
अरिजीत सिंह ने कहा था कि पहले म्यूजिक इंडस्ट्री में एक सही सिस्टम होता था। चाहे सिंगर ने सिर्फ स्क्रैच वर्जन गाया हो या फाइनल गाना, उसे पेमेंट जरूर मिलती थी। उन्होंने कहा हर कलाकार को उसका क्रेडिट मिलना चाहिए हर कलाकार को पूरा और समय पर भुगतान मिलना चाहिए म्यूजिक इंडस्ट्री को एक सही मार्गदर्शन और व्यवस्था की जरूरत है
2011 से शुरू हुआ था शानदार सफर
अरिजीत सिंह ने साल 2011 में फिल्म ‘मर्डर 2’ के गाने ‘फिर मोहब्बत’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए, जैसे
तुम ही हो
चन्ना मेरेया
अगर तुम साथ हो
राब्ता
केसरिया
ऐ दिल है मुश्किल
तेरा यार हूं मैं
उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के गाने ‘घर कब आओगे’ को भी अपनी आवाज दी थी।
Arijit Singh has stepped down from playback singing, Listening 'Tere Hawale' now feels unreal, he didn’t just sing songs, he carried our emotions, heartbreaks and healing for years
— Prayag (@theprayagtiwari) January 27, 2026
An entire generation will miss this voice, Legends never truly leave ❤️ pic.twitter.com/5jzaKqZOsh
अब नहीं लेंगे नए प्लेबैक प्रोजेक्ट
बीते मंगलवार को अरिजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि अब वह प्लेबैक वोकलिस्ट के तौर पर कोई नया प्रोजेक्ट नहीं लेंगे। उन्होंने अपने इस सफर को अलविदा कह दिया। उनका यह फैसला सिर्फ एक संन्यास नहीं, बल्कि म्यूजिक इंडस्ट्री के सिस्टम पर एक गंभीर सवाल भी है।

