मिनटों में दूर होगी फ्रिज की बदबू, आजमाकर देखें ये टिप्स एंड ट्रिक्स

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 06:45 PM (IST)

आप अपने घर में फ्रिज इसलिए रखतीं हैं ताकि आप सब्जियों और दूसरे food products को खराब होने से बचा सकें लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसी खाने-पीने की चीजें हैं जिन्हें अगर आप फ्रिज में रखतीं हैं तो वो खराब हो जातीं हैं। उसकी वजह शायद आपके फ्रिज का गंदा होना है। गंदे फ्रिज से उत्पन्न होने वाली बदबू खाने वाली चीजों को खराब कर देती है।

बदूब आने के कारण

- फ्रिज में ज्यादा और एक्सपायरी चीजों का लंबे समय तक पड़े रहना।
- अगर फ्रिज में कोई सब्जी या सामान गिर गया है तो उसे तुरंत साफ करें। दूध और जूस जैसी चीजें हमेशा कवर करके ही रखें।
- फ्रिज में पड़ी खुली चीजें भी बदबू का कारण बनती हैं। हमेशा सब्जी,दूध और अन्य चीजों को कवर करके रखें।

बदबू हटाने के तरीके

सोडे से करें सफाई

फ्रिज की बदबू दूर करने के लिए 1 कप पानी में 1 चम्मच खाने का सोडा मिलाकर फ्रिज साफ करें। इससे फ्रिज की बदबू आनी बंद हो जाएगी।

कटोरी में रखें चूना

फ्रिज में से अगर खट्टी चीज की स्मैल आ रही है तो कटोरी में खाने वाला चूना डालकर फ्रिज में रख दें। ऐसा करने से बदबू आना बंद हो जाएगी। आप चाहें तो चूने की जगह आधा नींबू भी काटकर रख सकती हैं।

फ्रिज की सफाई

लंबे समय तक घर से बाहर रहने की स्थिति में फ्रिज के सारे सामान को बाहर निकाल कर फ्रिज को साफ करके घर के जाएं। कच्चे कोयले के आठ-दस टुकड़े फ्रिज में रख दें,वापिस आने पर देखेंगे कि फ्रिज में से किसी तरह की बदबू नहीं आ रही। 


 

Content Writer

Harpreet