पार्टी में जाने से पहले सिर्फ 20 मिनट के लिए लगाएं यह Mask

punjabkesari.in Thursday, Apr 05, 2018 - 11:41 AM (IST)

पार्टी और ब्यूटी दोनों ही महिलाओं के लिए खास होते हैं। एक दम से किसी पार्टी में जाना पड़े और फेशियल न करवाया हो तो औरतों के लिए मुसीबत खड़ी हो जाती है। इसके न लिए तो उनके पास पार्लर जाने का समय होता है और न ही किसी नए प्रॉडक्ट को एक दम से इस्तेमाल किया जा सकता है। उसके लिए बेहतर है कि नेचुरल तरीकों को अपनी कर घर पर ही फेशियल जैसा निखार पा सकते हैं। इससे चेहरे पर किसी तरह का साइड इंफैक्ट होने का भी डर नहीं रहेगा। 

 

फेशियल करने के लिए जरूरी सामान
बेसन- 1 टीस्पून
चंदन पाउडर-1 टीस्पून
कच्चा दूध- 4 टीस्पून
आलू(कद्दूकस किया हुआ)- 1 
 

इस तरह करें इस्तेमाल
1. सारी सामग्री को एक साथ मिला कर मिक्सी में पीस कर पेस्ट तैयार कर लें। 
2. इस तैयार पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा लें और सूखने दें। 
3. इसके बाद पानी से चेहरे को साफ कर लें। 
4. चंदन का पाउडर बैक्टिरिया से लड़ने में मददगार है। इसके अलावा झुर्रियों,फाइन लाइन्स, दाग-धब्बों को मिटाने में भी यह बहुत लाभकारी है। 
5. बेसन टैनिंग मिटाने का काम करता है। 
6. दूध से नेचुरल मॉइश्चराइजर बरकरार रहता है। 
7. आलू त्वचा की रंगत निखारने का काम करता है। 

Punjab Kesari