Virat - Anushka के घर फिर गूंजने वाली है किलकारी, इस फॉर्मर क्रिकेटर ने किया कंफर्म

punjabkesari.in Sunday, Feb 04, 2024 - 11:04 AM (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली के घर एक बार फिर किलकारियां गूंजने वाली है। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। अभी तक तो फिलहाल मीडिया में अफवाहें ही थीं, लेकिन अब इसकी पुष्टि हो गई है। इस खुशखबरी का खुलासा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने किया। 

इस शख्स ने किया खुलासा 

दरअसल, कोहली और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया था। दावा किया गया है कि वह इस वक्त देश से बाहर अपनी पत्नी के साथ हैं। इस बात की काफी चर्चा थी कि विराट की पत्नी अनुष्का दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। अब किंग कोहली के खास दोस्त डिविलियर्स ने बड़ा दावा करते हुए बताया है कि स्टार बल्लेबाज के घर एक बार फिर किलकारी गूंजने वाली है। डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक प्रशंसक के सवाल के जवाब में इसका खुलासा किया। दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, 'यह विराट कोहली के लिए पारिवारिक समय है। उनके घर दूसरा बच्चा आने वाला है।'

PunjabKesari

फैंस ने चैट करते हुए खोला राज

इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व क्रिकेटर ने विराट के साथ मैसेज पर हुई चर्चा का जिक्र किया। डिविलियर्स ने कहा, ''मुझे बस यह देखने दीजिए कि उन्होंने क्या कहा। मैं बस आपको (फैंस को) थोड़ा सा प्यार देना चाहता हूं। तो मैंने उसे लिखा कि कुछ समय से आपसे मिलना चाहता था। आप कैसे हैं?'' इसके जवाब में विराट ने कहा, ''अभी मुझे अपने परिवार के साथ रहने की जरूरत है। मैं अच्छा हूं।''

2017 में विराट और अनुष्का ने की थी शादी

भारत के लिए 113 टेस्ट, 292 वनडे और 117 टी20 अंतराष्ट्रीय मैच खेल चुके विराट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा संग 11 दिसंबर, 2017 को शादी रचाई थी। दोनों ने काफी सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। विराट और अनुष्का एक बच्ची के माता-पिता हैं। उनकी बेटी का नाम वामिका है। अब एक बार फिर इस स्टार कपल के घर खुशियां दस्तक देने वाली हैं।

PunjabKesari

इस विषय में बात करते हुए डिविलियर्स ने कहा, ‘हां, उनका दूसरा बच्चा आने वाला है। हां, यह परिवार का समय है और चीजें उनके लिए महत्वपूर्ण हैं। यदि आप खुद के प्रति सच्चे और सच्चे नहीं हैं, तो आप इस बात का ध्यान नहीं रखते कि आप यहां किस लिए हैं। मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता परिवार है आप इसके लिए विराट को जज नहीं कर सकते।''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static