शादी के तुरंत बाद हनीमून पर गई अनुराग कश्यप की बेटी, पति के साथ एन्जॉय की रोमांटिक डेट
punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 05:41 PM (IST)
नारी डेस्क: अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने पति शेन ग्रेगोइरे के साथ अपने हनीमून के खास पलों की एक झलक शेयर की है। 11 दिसंबर को करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े ने मालदीव में छुट्टियां मनाई हैं। मंगलवार को आलिया ने बीच पैराडाइज से कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। हालांकि उन्होंने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा, लेकिन तस्वीरें नवविवाहितों की मस्ती के बारे में बहुत कुछ बयां करती हैं।
पहली तस्वीर में आलिया ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहने कैमरे की तरफ देखती नजर आ रही हैं। दूसरी रोमांटिक शॉट में आलिया और शेन हाथ पकड़कर बीच पर टहलते नजर आ रहे हैं। एक फोटो में वो फ्रूट केक एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं, जिसपर हैप्पी हनीमून लिखा हुआ है।
वहीं एक फोटो में आलिया ने रोमांटिक डेट सेटअप की झलक दिखाई है। एक और फोटो है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि आलिया और शेन ने काफी डिलीशियस फूड एंजॉय किया।
इस बीच, अनुराग कश्यप ने शेन ग्रेगोइरे के साथ अपनी बेटी की शादी की कई तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में अनुराग की पूर्व पत्नी और आलिया की मां, फिल्म संपादक आरती बजाज भी नजर आईं। तस्वीरों में अनुराग और आरती आलिया और शेन की शादी के दौरान की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं। कई तस्वीरों में नवविवाहित जोड़े के साथ माता-पिता भी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।
आलिया और शेन ने एक शानदार शादी का रिसेप्शन भी आयोजित किया, जिसमें नागा चैतन्य, शोभिता धुलिपाला, अभिषेक बच्चन और उनके भतीजे अगस्त्य नंदा, सुहाना खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और बॉबी देओल जैसी मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। डेटिंग ऐप पर मिले इस जोड़े ने पिछले साल मुंबई में एक निजी समारोह में सगाई की और मई 2023 में इंस्टाग्राम पर खुशखबरी साझा की।