कश्मीरी पंडित की हत्या पर भड़के अनुपम खेर, बोले- फिर दोहराया जा रहा है

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 01:29 PM (IST)

बाॅलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अक्सर सामजिक मुद्दों पर खुलकर बोलते नजर आते हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। इन दिनों अनुपम खेर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में अनुपम खेर कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

वीडियो किया शेयर

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार को आतंकियों द्वारा मारे गए एक कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या से दुखी अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने कहा कि वहां फिर से नब्बे का दशक दोहराया जा रहा है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'कल अनंतनाग में हुई इकलौते कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की निर्मम हत्या से बहुत दुखी और गुस्सा हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ऐसे में संदिग्धों ने एक स्पष्ट चुप्पी साध रखी है, अन्यथा ये छाती पीट-पीटकर आंसू बहाते हैं।#JusticeForAjayPandita'

 

80 के दशक को दोहराया जा रहा है

अनुपम ने कहा, 'कल दिनदहाड़े कश्मीर के अनंतनाग में एक अकेला कश्मीरी पंडित अकेला इसलिए क्योंकि पूरे कश्मीर में कोई और कश्मीरी पंडित सरपंच नहीं था। उसको हत्यारों ने, आतंकवादियों ने सड़क पर गोली मार दी। ये फिर दोहराया जा रहा है, वही कांड जो 80 के दशक में हुआ था, जिसको फाइनल अंजाम दिया गया था, 19 जनवरी 1990 को। उसके मां-बाप को बिलखता देखकर उनकी तकलीफ देखकर बहुत दुख हुआ, बहुत रोष भी हुआ।'

ऐसा पहली बार नहीं है जब अनुपम खेर ने कश्मीरी पंडितों के लिए आवाज उठाई हो। बता दें कि जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने 8 जून को कश्मीरी पंडित सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

Content Writer

Bhawna sharma