जिंदा शख्स का किया पोस्टमार्टम फिर रख दिया फ्रिजर में, अंतिम संस्कार से पहले चलने लगी सांसें

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 12:27 PM (IST)

नारी डेस्क: अकसर किसी अपनी की मौत के बाद मन यही कहता है कि काश वह जिंदा हो जाए। जरा साेचिए आपने किसी के फिर से जिंदा होने की इच्छा जताई हो और वह सच हो जाए तो उस समय आपका क्या रिएक्शन होगा। यकीनन आप हैरान ही होंगे कि कोई एक बार मरने के बाद कैसे जिंदा हो सकता है। पर ऐसा हआ है राजस्थान में एक शख्स अंतिम संस्कार से कुछ देर पहले ही चिता से उठ कर बैठ गया। 

यह भी पढ़ें : छोड़ दें खाना खाने के तुरंत बाद अंगड़ाई लेने की बुरी आदत


राजस्थान के झुंझुनू जिले में लोग उस समय हैरान रह गए जब  अंतिम संस्कार से कुछ क्षण पहले श्मशान घाट में चिता पर लेटा समय व्यक्ति सांस लेने लगा और हिल रहा था। तुरंत संस्कार का सारा काम रोककर उसे अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद राजस्थान के झुंझुनू जिले में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सहित चार डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया,  क्योंकि उन्होंने ही जिंदा हो चुके इस शख्स को मरा हुआ घोषित किया था। 

यह भी पढ़ें : दाने-दाने को तरस रहा कनाडा


जानकारी के अनुसार रोहिताश नाम के एक शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार दोपहर करीब दो बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद शव को दो घंटे तक डीप फ्रिजर में रखा गया और बाद में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एंबुलेंस से श्मशान घाट ले जाया गया। यहां जब रोहिताश के शव को चिता पर रखा गया तो उसकी सांसें चलने लगीं और शरीर में हरकत होने लगी। यह देख वहां मौजूद लोग घबरा गए। तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और रोहिताश को अस्पताल ले जाया गया। इतना ही नहीं मरीज का  पोस्टमार्टम भी किया गया था और रिपोर्ट में उसकी मृत्यु के कारणों का भी उल्लेख किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static