11000 करोड़ से बना है मुकेश अंबानी का आलीशान घर एंटीलिया, देखें इसका इंटीरियर

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2017 - 05:41 PM (IST)

भारत के सबसे अमीर बिजनेस मैन मुकेश अंबानी के बारे में कौन नहीं जानता। उनका रहन-सहन और लाइफस्टाइल आम लोगों की तरह साधारण नहीं है। उनके घर की बात करें तो भारत में सबसे खूबसूरत महल उन्हीं का है जिसका नाम उन्होंने एंटीलिया रखा है। इस घर की कीमत भी करोड़ों में नहीं बल्कि अरबों में गिनी जाती है। आइए जानिए मुकेश अंबानी के घर के इंटीरियर के बारे में

 - मुकेश अंबानी का घर करीब 4,00,000 स्केवयर फुट की जगह में बना हुआ है और इसे बनाने में कुल 11 हजार करोड़ रूपए का खर्चा किया गया है। मुंबई में बने इस आलीशान घर को दुनिया के सबसे मंहगे घरों में गिना जाता है।

- अंटलाटिक महासागर के एक पुराने द्वीप के नाम पर इस घर का नाम एंटीलिया रखा गया।
- घर का इंटीरियर इस तरह से बनाया गया है कि अगर 8 रिक्टर स्केल भूकंप भी आ जाए तो इसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

- 27 मंजिलों वाले इस घर में 600 लोग काम करते हैं।
- इस घर की नीचे वाली 6 मंजिलों में सिर्फ पार्किंग के लिए ही जगह बनाई गई है और यहां करीब 168 कारें एक समय में पार्क की जा सकती हैं।

- पार्किंग के ऊपरी मंजिल यानी 7वें फ्लोर पर 50 सीटों वाला सिनेमा हॉल है और उसके ऊपर एक आउटडोर गार्डन बनाया गया है।
- एंटीलिया का इंटीरियर डिजाइन शिकागो के रहने वाले आर्किटेक्ट पर्किन्स ने किया है।

- इस बंगले की छत पर 3 हेलीपैड रखने की भी सुविधा है।

- एंटीलिया में अनगिनत कमरे है और हर कमरे का इंटीरियर एक-दूसरे से अलग है।
- मुकेश अंबानी के इस आलीशान घर में 9 लिफ्ट लगी हैं। यही नहीं यहां उन्होंने एक स्पा और मंदिर भी बनवा रखा है।

- एंटीलिया में सबके रहने के लिए अलग-अलग फ्लोर है और इसके अंदर ही योगा स्टूडियो, आइसक्रीम रूप और तीन से ज्यादा स्वीमिंग पूल हैं।



Punjab Kesari