अनिरुद्ध ने बयां किया अस्पताल में बिताए 55 दिनों का अनुभव, बोले- शरीर और दिमाग ने हार मान ली थी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 30, 2021 - 11:09 AM (IST)

टीवी सीरियल 'पटियाला बेब्स' फेम एक्टर अनिरुद्ध दवे बीते कुछ महीनों से कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे थे। उन्हें भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां 55 दिन कोरोना वायरस से जंग लड़ने के बाद एक्टर ठीक होकर घर वापिस आ गए हैं। खुद अनिरुद्ध ने सोशल मीडिया पर अस्पताल के स्टाफ संग एक तस्वीर शेयर कर जानकारी दी थी। वहीं अब एक्टर ने अस्पताल में बिताए अपने 55 दिनों का अनुभव शेयर किया है।

एक्टर ने अस्पताल में रहने का अनुभव शेयर करते हुए कहा, 'मैं अस्पताल में मरीजों को तड़पते हुए देख रहा था। कई केस ऐसे थे जो कई तरह के इंफेक्शन की चपेट में आए हुए थे। ये सब देखते हुए मेरे लिए हिम्मत रखना मुश्किल था। मेरे 55 दिन काफी दर्द में गुजरे। जब मुझे प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया तो वहां मुझे न तो कोई शोर-शराबा मिला और न ही इमरजेंसी के हालात देखने को मिले। मेरे लिए ऐसे अकेले में पाॅजिटिव रह पाना बेहद मुश्किल था।' 

एक्टर ने आगे कहा, 'डाॅक्टर्स, परिवार, दोस्तों और नर्सिंग स्टाफ का काफी सपोर्ट मिला। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से भी काफी सपोर्ट मिला। कर्म मायने रखते हैं। मैंने जिंदगी में अगर किसी की भी मदद की हो या फिर कुछ अच्छा किया हो तो उसके बदले में मुझे यह दूसरी जिंदगी मिली है। मैंने जिंदगी में प्यार और अच्छी दुआएं कमाई है। मैं बात नहीं कर पा रहा था क्योंकि मुझे ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ था। ऐसे में मैं वीडियो काॅल या साइन लैंग्वेज में बात करता था।'

अनिरुद्ध कहते हैं कि 'शुभि को समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करे। मैं उसे पहचान नहीं पा रहा था। मेरे शरीर और दिमाग दोनों ने हार मान ली थी। मैं यह सोचने लगा था कि क्या कल मैं आंख खोल पाऊंगा। 45 दिनों तक मेरी सांस मेरी नहीं थी। मैं ऑक्सीजन सपोर्ट पर था। मैं दोस्तों से कहता था कि मुझे अपनी सांस लेनी है।' गौरतलब है कि अनिरुद्ध दवे 23 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद भोपाल के एक अस्पताल में एक्टर का इलाज चल रहा था। उनके फेफड़ों में 85 फीसदी तक इंफेक्शन फैल गया था और साथ ही ऑक्सीजन लेवल भी बहुत कम था। मगर अब उन्होंने कोरोना से लड़ाई जीत ली है।

Content Writer

Bhawna sharma