स्प्रिंटिंग टूर्नामेंट में अंगद बेदी ने जीता गोल्ड, दिवगंत पिता को समर्पित किया Medal
punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2023 - 10:15 AM (IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी इन दिनों बहुत ही मुश्किलों से गुजर रहे हैं। कुछ समय पहले ही अंगद के पिता और नेहा के ससुर बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है। ऐसे में पूरे परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है। अपने पिता को याद करते हुए हाल ही में अंगद ने दुबई में आयोजित हुए इंटरनेशनल स्प्रिंटिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट में पूरी शिद्दत के साथ भाग लेते हुए अंगद ने गोल्ड जीत लिया है।
गोल्ड मेडल जीत दिया पिता को सम्मान
दुबई में हुए ओपन इंटरनेशनल मास्टर्स 2023 एथलेटिक्टस चैंपियनशिप की 400 मीटर की रेस में हिस्सा लेकर उन्होंने गोल्ड जीता है। अपनी इस शानदार जीत की वीडियो खुद अंगद ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है। दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने अपने पिता बिशन सिंह बेदी को याद किया है। ऐसे में उनके पूरे परिवार को अंगद पर बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है।
वीडियो के साथ दिया शानदार कैप्शन
इस वीडियो को शेयर करते हुए अंगद ने साथ में एक बहुत ही प्यारा सा कैप्शन दिया है। एक्टर ने लिखा कि - 'दिल नहीं था हिम्मत नहीं थी न शरीर तैयार था न मन लेकिन ऊपर से आई एक बाहरी ताकत ने मुझे आगे बढ़ने पर मजबूर कर दिया। यह मेरा सबसे अच्छा समय नहीं था मेरा सर्वश्रेष्ठ फॉर्म नहीं हैं लेकिन हमने यह कैसे किया यह गोल्ड मेडल हमेशा मेरे लिए सबसे खास रहेगा। मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद पिता जी मैं आपको बहुत याद करता हूं यह मेरी जीत मेरे पिता को समर्पित है। मेरे कोच मीरांडा ब्रिंसटन सर धन्यवाद इस पूरी यात्रा में मेरे साथ रहने के लिए लिए अच्छे से ज्यादा बुरे दिन आए हैं लेकिन आप वहां एक चट्टान के साथ खड़े थे। प्राची शाह आपके द्वारा किए गए सारे कार्यों के लिए भी धन्यवाद मैं जैसे ही वापिस आऊंगा सबसे पहले आपके पास ही आऊंगा।'
पत्नी नेहा का भी किया धन्यवाद
अंगद ने अपनी पत्नी नेहा धूपिया का भी धन्यवाद किया। एक्टर ने लिखा कि - 'मेरा कोच का भी शुक्रिया जो इस पूरी जर्नी में मेरे साथ रही। आपके पास इस बात में कोई ऑप्शन नहीं है। मेरी मेहरुन्निसा और गुरिक मैं आप दोनों के लिए तब तक दौड़ना चाहता हूं जब तक आप बड़े हो न हो जाएं। सबसे ज्यादा मेरी मां के लिए आई लव यू पापा आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे।'