दवा नहीं, सर्दी-खांसी से तुरंत राहत दिलाएगा यह होममेड सिरप

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2020 - 10:55 AM (IST)

बदलते मौसम का सबसे ज्यादा असर सेहत पर दिखाई देता है। इस में मौसम में चलने वाली सर्द हवा के कारण गले का खराब होना, सर्दी-खांसी और जुकाम जैसी समस्याएं आम देखने को मिलती है। सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े भी इसकी चपेट में जल्दी आ जाते हैं। फिर इससे छुटकारा पाने के लिए वो दवा की तरफ भागते हैं जबकि सर्दी-खांसी जैसी छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज आपकी किचन में ही छिपा है।  जी हां, आज हम आपको घर परही एक ऐसा सिरप बनाना सिखाएंगे, जो आपकी सर्दी-खांसी को दूर भगा देगा। वहीं इससे आप अन्य बीमारियों से भी बचे रहेंगे।

Image result for turmeric,nari

काढ़ा बनाने की सामग्री

-हल्दी- चुटकीभर
-अदरक- 1/2 इंच टुकड़ा  
-तुलसी - 4-5 पत्तियां
-पानी- 1 कप   
-शहद- 1 टेबलस्पून
-मुलेठी- 1/2 इंच टुकड़ा (ऑप्शनल)

Related image,nari

काढ़ा बनाने की विधि

- सबसे पहले एक पेन में पानी को गर्म रखने के लिए रखें। 
- उसमें हल्दी, अदरक, तुलसी के पत्ते, मुलेठी डालकर उबालें।
- जब तक पानी आधा हो जाए तब गैस को बंद करें।
- अब इसमें शहद और मुलेठी को मिक्स करें।
- आपका काढ़ा बनकर तैयार हैं।
- एक दिन में 2 से 3 बार इसका सेवन करें।

Image result for ginger tulsi,nari

क्यों है फायदेमंद?

इस काढ़े में एंटी-सेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल जैसे गुण होते हैं, जो बैक्टीरिया को खत्म करने के साथ इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाते हैं। सर्दी-खांसी-जुकाम से राहत पाने के लिए यह एक बेहतरीन दवा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Harpreet

Related News

static