अमृतसर में पाकिस्तान के हमले की नाकाम कोशिश, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने मिसाइल को गिराया
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 09:24 AM (IST)

नारी डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तान द्वारा भारत पर हमले की एक और कोशिश नाकाम हो गई। 8-9 मई 2025 की रात को पंजाब के अमृतसर जिले में पाकिस्तान ने एक संदिग्ध ड्रोन भेजा, जिसे भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। यह हमला ऐसे समय में हुआ जब पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और अन्य हथियारों से हमले तेज कर दिए थे।
पाकिस्तान के हमले की नाकाम कोशिश
पाकिस्तान ने अमृतसर और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन, मिसाइल और रॉकेट्स से हमले किए थे, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया। भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें दिखाया गया कि पाकिस्तान की लंबी दूरी की मिसाइल को सिरसा में भारतीय हवाई क्षेत्र में गिराया गया। इसके साथ ही, पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को भी हवा में ही नष्ट कर दिया गया।
#WATCH | Police and other agencies retrieve the debris from a projectile and take it for further investigation in Punjab's Amritsar. pic.twitter.com/dOjTMzk87q
— ANI (@ANI) May 10, 2025
अमृतसर में ड्रोन को नष्ट किया
एक ड्रोन अमृतसर के एक गांव में गिरा, जिसे सेना ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। इस दौरान एक बड़ा धमाका हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, भारतीय सेना ने इसे नियंत्रित तरीके से उड़ाकर किसी बड़े नुकसान को टाल लिया। इस घटना में किसी नागरिक के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में ड्रोन हमलों से हड़कंप: 6 बड़े शहरों में धमाके, कराची से लाहौर तक दहशत
भारतीय सेना की त्वरित प्रतिक्रिया
भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर बताया कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने कड़े कदम उठाए और हर हमले का जवाब दिया। पाकिस्तान की यह कार्रवाई भारत द्वारा 7 मई को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुई, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन TRF ने ली थी।
"Pakistan’s blatant escalation with drone strikes and other munitions continues along our western borders. In one such incident, today at approximately 5 AM, Multiple enemy armed drones were spotted flying over Khasa Cantt, Amritsar. The hostile drones were instantly engaged and… pic.twitter.com/tyiN36ZVKo
— ANI (@ANI) May 10, 2025
इस हमले के बाद, अमृतसर और आसपास के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारतीय सेना ने यह स्पष्ट किया है कि देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के खिलाफ किसी भी प्रकार की हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारतीय सेना ने यह भी चेतावनी दी है कि किसी भी नापाक हमले का जवाब बेहद सटीक और निर्णायक तरीके से दिया जाएगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान ने तुर्की निर्मित Songar ड्रोन का इस्तेमाल किया था, जिसे भारतीय सेना ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम से गिरा दिया। सीमा पर स्थिति अभी भी संवेदनशील बनी हुई है, लेकिन भारत की रणनीति पूरी तरह स्पष्ट है—हर हमले का जवाब मुंहतोड़ तरीके से दिया जाएगा, और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।