कोरोना से बचने के लिए बॉलीवुड शहनशाह ने की लोगों से खास अपील

punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2020 - 02:33 PM (IST)

दुनियाभर में कहर मचा चुके कोरोना वायरस से बॉलीवुड इंड्रस्टी भी अछूती नहीं रही है। कनिका कपूर, मोहिना कुमारी के अलावा कई सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन व उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।

कोरोना से बचने के लिए अमिताभ ने की अपील

इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए की। इसके साथ ही कोरोना से बचने के लिए अमिताभ बच्चन ने लोगों से ऐसी अपील की, जो हर किसी के लिए जानना जरूरी है। उन्होंने कहा, "अपने आस-पास मौजूद लोगों से सोसल डिस्टेसिंग रखिए, ताकि कोरोना पॉजिटिव लोगों के जरिए संक्रमण फैलने से रोका जा सके और अपने भी सुरक्षित रहें। इससे संक्रमण को फैलने से रोकने में काफी मदद मिल सकती है। जितने भी लोग पिछले 10 दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, वह भी टेस्ट करवाएं।"

कोरोना से बचने के लिए ध्यान में रखें ये बातें

. घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना ना भूलें।
. सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखें और हर किसी से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाएं रखे।
. हाथ मिलाने, गले मिलने से बचे।
. खांसते, छींकते समय मुंह पर हाथ नहीं कोहनी रखें।
. बुखार, खांसी, गले में खराश, सिरदर्द जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत कोरोना की जां
. अगर कोरोना पॉजिटिव जगह से ट्रैवल करके आ रहे हैं 14 दिन के लिए होम क्वांरटाइन करें।
. ध्यान रखें कि कुछ मरीजों मे बेचैनी, स्वाद या गंध न आना, पैरों में सूजन दिख रही है इसलिए ऐसे लक्षणों को इगनोर ना करें।

अमिताभ बच्चन ने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर देकर एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाया है। देखा जाए तो अगर हर कोई इस छोटी-सी बात का ख्याल रखे तो कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।

Content Writer

Anjali Rajput