अमिताभ बच्चन ने बढ़ाया ''एक कदम, इंसानियत की ओर..

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 01:40 PM (IST)

महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव है। बीतें दिनों उन्होंने अपने बंगले में चमगादड़ आने की लोगों को खबर दी थी वहीं अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया अंकाउट पर एक कविता शेयर की। इस कविता के जरिए अमिताभ ने कोरोना वॉरियर्स का हौंसला तो बढ़ाया ही साथ ही उन्होंने अपनी ये कविता इंसानियत को समर्पित भी की।


अमिताभ ने अपनी कविता में कहा इन दिनों हाथ धोना व सामाजिक दूरी तो सर्वोपरी है लेकिन मैं आप सब से विनती करता हूं कि आप इंसानियत से हाथ न धोएं। हमें इंसान होना चाहिए। इस कविता पर अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, 'इंसानियत - एक कदम इंसानियत की ओर। जो वीडियो अमिताभ ने अपलोड की वो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में है। इस वीडियो में अमिताभ की आवाज का इस्तेमाल किया गया है।

कविता की पंक्तियां कुछ इस तरह है

'अपनी मां की कोख से पैदा होते ही मुझे एक डॉक्टर ने अपनी सरपरस्त हथेलियों में संभाला। 
जब होश भी ना संभाला था एक नर्स ने अपने मुलायम हाथों से मुझे नहलाया।
अपनी उंगली से मेरी उंगली पकड़कर एक टीचर ने मुझे अ-आ, इ-ई, उ-ऊ लिखना सिखाया।
मेरी सलामती हमेशा उस बस के ड्राइवर के सुरक्षित हाथों में थी जो मुझे स्कूल लाता, ले जाता था.... 

अमिताभ की इस वीडियो को लोग बहुत पंसद कर रहे हैं। इंसानियत का मैसेज दे रही इस कविता पर लोग अपनी राय भी रख रहे हैं हालाकि अमिताभ इससे पहले भी कई बार कविताएं शेयर कर चुके हैं।

Content Writer

Anjali Rajput