Lockdown: अमिताभ ने शेयर की तस्वीर, कहा- 78 वर्षों में इतना कभी नहीं सीखा
punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 01:12 PM (IST)
कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया हुआ है ऐसे में आम आदमी से लेकर सभी स्टार्स घर पर हैं लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लोगों के साथ जुड़े हुए हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के बिग बी अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं और आए दिन वो अपने विचार लोगों के साथ साझा करते रहते हैं।
लॉकडाउन को लेकर अमिताभ ने किया ट्वीट
हाल ही में अमिताभ ने लॉकडाउन को लेकर एक ट्वीट किया है जो जमकर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में वो बता रहे हैं कि इस लॉकडाउन के समय में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ है जो 78 सालों में नहीं हुआ। अमिताभ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अंकाउट पर अपनी एक फोटो शेयर की और इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ' इस Lockdown के काल में जितना मैंने सीखा, समझा, और जाना, उतना मैं अपने 78 वर्षों के जीवन काल में न सीख सका, न समझ सका और न ही जान सका। इस सच्चाई को व्यक्त करना, इसी सीख, समझ और जानने का परिणाम है'।
T 3547 - इस Lockdown के काल में जितना मैंने सीखा, समझा, और जाना , उतना मैं अपने 78 वर्षों के जीवन काल में न सीख सका, न समझ सका और न ही जान सका !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 30, 2020
इस सच्चाई को व्यक्त करना , इसी सीख, समझ और जानने का परिणाम है ! 🙏 pic.twitter.com/ofacrb7PiK
आपको बता दें कि अमिताभ इन दिनों सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं और वो आए दिन अपनी फोटोज और अपने विचार लोगों के साथ शेयर करते रहते हैं।