'पत्नियों को कौन चुप करा सका है Bachchan साहब, शांत रहिए और सो जाइए' Big B के गुस्से पर Users के ताने
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 06:17 PM (IST)
नारी डेस्कः अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के रिश्ते के बीच चल रही अनबन के बीच बच्चन फैमिली (Bachchan Family) का हर सदस्य ही लाइमलाइट में है। फैंस का मानना है कि अभि और ऐश के टूटते रिश्ते की वजह बच्चन परिवार है जबकि बच्चन परिवार ने कभी इस पर सफाई नहीं दी लेकिन अब आए दिन दोनों के तलाक की अफवाहों और अनबन की खबरों के बीच ससुर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ऐसा रिएक्शन दे दिया है कि अब फैंस इस पर तरह-तरह की बातें बना रहे हैं। अमिताभ बच्चन,सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर पोस्ट, ब्लॉग व कविताएं साझा करते ही रहते हैं लेकिन इस बार बिग बी (Big B) ने एक्स (X) पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
सोमवार को अमिताभ बच्चन ने एक्स पर जो पोस्ट साझा किया है, इसमें वे गुस्सा होते दिख रहे हैं। बिग बी ने पोस्ट में लिखा, 'चुप' और साथ में उन्होंने गुस्से वाली इमोजी पोस्ट की है। अमिताभ की ये पोस्ट देखकर यूजर्स चिंता जता रहे हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा पोस्ट क्यों किया है। यूजर्स का इस पर अलग अलग रिएक्शन सामने आ रहा है, वहीं कुछ तो मजाकिया कमेंट करते भी दिख रहे हैं। यूजर्स ने उनके इस पोस्ट पर सवालों की झड़ी लगा दी है। वहीं, कुछ यूजर्स मजाकिया कमेंट भी करते दिख रहे हैं क्योंकि यूजर्स को लग रहा है कि बहू-बेटे के रिश्ते को लेकर हो रहीं गॉसिप पर बिग बी का गुस्सा फूटा है।
यूजर्स उनसे सवाल कर रहे हैं, 'आप किसे चुप करा रहे हैं?'
एक ने अमिताभ को ताना मारते हुए कहा, आप भी बोल नहीं सकते सिर्फ लिख सकते हैं।
एक यूजर ने तो लिखा है, 'चुप किसे रहना है, यह तो बताना ही भूल गए'।
वहीं मजाक उड़ाते हुए कुछ यूजर्स ने लिखा, 'शायद इस पोस्ट में आप जया बच्चन को टैग करना भूल गए हैं'।
एक अन्य ने लिखा, 'जया मैम ऑनलाइन नहीं आएंगी। इसलिए बच्चन साहब ने ट्वीट करके गुस्सा जाहिर कर दिया है। यह तरीका भी ठीक है'।
एक यूजर ने लिखा, 'पत्नियों को कौन चुप करा सकता है। आप शांत हो जाइए'।
एक ने जया बच्चन की तस्वीर शेयर कर लिखा, इन्हें कैसे चुप कराएंगे सर।
एक ने लिखा- सर आप तो 2014 से चुप हैं।
ऐसे और भी बहुत सारे कमेंट्स हैं जो बिग बी की इस पोस्ट पर आए हैं। क्या आपको भी लगता है कि बिग बी ने यह पोस्ट उन लोगों के लिए पोस्ट की हैं जो अभिषेक- ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर कई अफवाहें फैला रहे हैं। क्या आपको भी लगता है कि बच्चन परिवार को इस मामले पर स्पष्टीकरण देना चाहिए कि आखिर उनके बहू-बेटे के रिश्ते पर चल क्या रहा है। अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें।