Ambani ladies के 4 महंगे हार, Isha Ambani ने पहना गले में बागीचा तो Nita Ambani का पन्ना हुआ Troll
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 08:20 PM (IST)

नारी डेस्कः पिछले साल मार्च में अंबानी फैमिली अनंत अंबानी की शादी को लेकर खूब लाइमलाइट में रही थी। सबकी निगाहें तो अंबानी लेडीज पर थी। डिजाइनर आउटफिट्स और ज्वैलरी के चर्चे तो कई महीनों तक सोशल मीडिया पर होते रहे थे। नीता-ईशा, श्लोका और राधिका अंबानी सब हीरे मोतियों से ही लदी थी और इन बेशकीमती हीरों की कीमत लाखो-करोड़ों में थी। अपनी महंगी कीमत के चलते अंबानी लेडीज के ये गहने ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गए थे। चलिए आपको अंबानी लेडीज के 4 हार दिखाते हैं जो सबसे ज्यादा सर्चिंग में रहे।
नीता अंबानी का हीरों से लदा एम्राल्ड नेकलेस
नीता अंबानी के इस हार के चर्चे तो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर हुए थे क्योंकि उनका ये पन्ने और हीरे से जड़ा हार महंगा ही इतनाा था। मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक, इस हार की कीमत 400 से 500 करोड़ के बीच थी लेकिन हार में लगे बड़े पन्ने की तुलना लोगों ने मेडिमिक्स साबुन की टिकिया से कर दी। वहीं कुछ ने ट्रोल करते कहा कि नीता अंबानी अगर अपना ये हार बेच दे तो पाकिस्तान की गरीबी खत्म हो जाए...
ईशा अंबानी का गार्डन ऑफ लव नेकलेस
भाई की शादी वाले दिन ईशा ने जो खूबसूरत बागीचा नेकलेस पहना था, कहा गया था कि इसे बनाने में कारीगरों ने 4 हजार घंटे काम किया है तब जाकर यह हैवी नेकलेस तैयार हुआ जिस पर छोटे-बड़े गुलाबी, नीले, हरे और नारंगी हीरे जड़े थे। इस नेकपीस को ज्वैलर्स कांतिलाल छोटेलाल ने 'गार्डन ऑफ लव' नाम दिया था क्योंकि हर डायमंड को इस तरह सजाया है कि वह बागीचा लग रहा है। इसी के साथ ईशा ने फ्लावर रिंग मैचिंग झुमके, मांग टीका और कंगन पहने हैं।इस नेकलेस की कीमत भी करोड़ों में थी।
राधिका मर्चेंट की ब्राइडल नेकलेस
राधिका मर्चेट ने जो चोकर नेकलेस अपनी शादी वाले दिन पहना था वहीं नेकलेस उनकी बहन अंजली ने भी अपनी वेडिंग डे पर कैरी किया था जो उनका फैमिली नेकलेस बताया गया था इसके साथ राधिका ने हीरों से जड़ा पांच लेयर वाला रानी हार पहना था। वह भी बहुत पसंद किया गया था।
श्लोका मेहता का पर्ल्स और डायमंड लेयर्ड नेकलेस
देवर अनंत की हस्ताक्षर सेरेमनी में श्लोका ने पर्ल्स और डायमंड से जड़ा एक लेयर्ड नेकलेस पहना था। हैवी लेयर्ड वाले इस नेकलेस पर कीमती मोती और हीरे जड़े थे जिसकी कीमत भी करोड़ों रु. थी। इन चारों नेकलेस में से आपकी पसंद कौन सी थी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएँ।