Ambani ladies के 4 महंगे हार, Isha Ambani ने पहना गले में बागीचा तो Nita Ambani का पन्ना हुआ Troll

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 08:20 PM (IST)

नारी डेस्कः पिछले साल मार्च में अंबानी फैमिली अनंत अंबानी की शादी को लेकर खूब लाइमलाइट में रही थी। सबकी निगाहें तो अंबानी लेडीज पर थी। डिजाइनर आउटफिट्स और ज्वैलरी के चर्चे तो कई महीनों तक सोशल मीडिया पर होते रहे थे। नीता-ईशा, श्लोका और राधिका अंबानी सब हीरे मोतियों से ही लदी थी और इन बेशकीमती हीरों की कीमत लाखो-करोड़ों में थी। अपनी महंगी कीमत के चलते अंबानी लेडीज के ये गहने ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गए थे। चलिए आपको अंबानी लेडीज के 4 हार दिखाते हैं जो सबसे ज्यादा सर्चिंग में रहे।

PunjabKesari

नीता अंबानी का हीरों से लदा एम्राल्ड नेकलेस

नीता अंबानी के इस हार के चर्चे तो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर हुए थे क्योंकि उनका ये पन्ने और हीरे से जड़ा हार महंगा ही इतनाा था। मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक, इस हार की कीमत 400 से 500 करोड़ के बीच थी लेकिन हार में लगे बड़े पन्ने की तुलना लोगों ने मेडिमिक्स साबुन की टिकिया से कर दी। वहीं कुछ ने ट्रोल करते कहा कि नीता अंबानी अगर अपना ये हार बेच दे तो पाकिस्तान की गरीबी खत्म हो जाए...
PunjabKesari

ईशा अंबानी का गार्डन ऑफ लव नेकलेस

भाई की शादी वाले दिन ईशा ने जो खूबसूरत बागीचा नेकलेस पहना था, कहा गया था कि इसे बनाने में कारीगरों ने 4 हजार घंटे काम किया है तब जाकर यह हैवी नेकलेस तैयार हुआ जिस पर छोटे-बड़े गुलाबी, नीले, हरे और नारंगी हीरे जड़े थे। इस नेकपीस को ज्वैलर्स कांतिलाल छोटेलाल ने 'गार्डन ऑफ लव' नाम दिया था क्योंकि हर डायमंड को इस तरह सजाया है कि वह बागीचा लग रहा है। इसी के साथ ईशा ने फ्लावर रिंग मैचिंग झुमके, मांग टीका और कंगन पहने हैं।इस नेकलेस की कीमत भी करोड़ों में थी।

PunjabKesari

राधिका मर्चेंट की ब्राइडल नेकलेस

राधिका मर्चेट ने जो चोकर नेकलेस अपनी शादी वाले दिन पहना था वहीं नेकलेस उनकी बहन अंजली ने भी अपनी वेडिंग डे पर कैरी किया था जो उनका फैमिली नेकलेस बताया गया था इसके साथ राधिका ने हीरों से जड़ा पांच लेयर वाला रानी हार पहना था। वह भी बहुत पसंद किया गया था।
PunjabKesari

श्लोका मेहता का पर्ल्स और डायमंड लेयर्ड नेकलेस

देवर अनंत की हस्ताक्षर सेरेमनी में श्लोका ने पर्ल्स और डायमंड से जड़ा एक लेयर्ड नेकलेस पहना था। हैवी लेयर्ड वाले इस नेकलेस पर कीमती मोती और हीरे जड़े थे जिसकी कीमत भी करोड़ों रु. थी। इन चारों नेकलेस में से आपकी पसंद कौन सी थी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएँ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static