Wall Decor: किचन की दीवारों को यूं दें मॉर्डन लुक (See Pics)

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 01:16 PM (IST)

आपने शायद घर के हर कमरे को खूबसूरती से होगा सजाया है लेकिन क्या आप रसोई के बारे में भूल गए? अपने इस आर्टिकल में हम आपको मजेदार किचन वॉल डैकोरेशन के कुछ मजेदार आइडियाज देंगे, जो भोजन बनाने की जगह को सुदंर दिखाएंगे।

PunjabKesari

किचन वॉल को सजाने के लिए पौधों से बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता। इससे ना सिर्फ दीवारें सुदंर लगेगा बल्कि वातावरण भी खुशनुमा हो जाएगा। आप चाहे तो इसके लिए हर्ब्स भी यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

घर में कोई पुरानी तख्ती या लकड़ी का टुकड़ा पड़ा है तो उसे आप किचन मैन्यू के लिए यूज कर सकते हैं। आप चाहें तो मैन्यू के लिए पेपर का चूज भी कर सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

इसके लिए आपको मार्केट से महंगे शो-पीस खरीदने की जरूरत नहीं। बस कटिंग बोर्ड पर ब्लैक पेंट से EAT या कुछ भी लिखकर डैकोरेशन करें।

PunjabKesari

वॉल हैंगर के लिए लॉकर या बाइक बास्केट में ताजी सब्जियां, फल आदि को भी आप वॉल डैकोरेशन के लिए यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

कुछ नया करना चाहती हैं तो पुराने फीड बोरे से रसोईघर पर्दे की जगह में एक फिटिंग क्लॉथ बनाएं। इससे आपकी किचन को विंटेज लुक मिलेगा।

PunjabKesari

किचन को मॉर्डन लुक देने के लिए आप वॉल क्लाक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

PunjabKesari

रसोईघर की खाली दीवारों को भरा हुआ दिखाने के लिए यह आइडिया भी बेस्ट है।

PunjabKesari

प्लास्टिक के शैडो बॉक्स में फल सब्जियां रखने का यह आइडिया भी एकदम सही है। इससे आपकी वॉल डैकोरेशन भी हो जाएगी।

PunjabKesari

पुराने बेकार पड़े बर्तन, प्लेट्स व ट्रे को भी आप किचन वॉल डैकोरेशन के लिए यूज कर सकती हैं।

PunjabKesari

Picture Credit: Inspired by Charm

PunjabKesari

किचन वॉल डैकोरेशन के लिए यह आइडिया भी बेस्ट है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static