House On Wheel: ट्रैवलिंग के शौकीन है तो चलती-फिरती गाड़ियों पर डालिए एक नजर

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2021 - 12:44 PM (IST)

घूमने के शौकिन लोग कई बार अपना घर छोड़कर ट्रैवलिंग के लिए निकल पड़ते हैं लेकिन आजकल लोग घर को ही साथ ले जाते हैं। दरअसल, ट्रैवलिंग के शौकीन लोगों में आजकल हाउस ऑन व्हील (House On Wheel) का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है।

वहीं, आउटहाउस बनवाने की चाह रखने वाले लोग भी आजकल हाउस ऑन व्हील (House On Wheel) को महत्व दे रहे हैं। घर की तरह ही इसमें सभी सुख-सुविधाएं मौजूद होती हैं, जिन्हें आप कहीं भी अपने साथ लेकर जा सकते हैं।

इनके अंदर का इंटीरियर भी यूं डिजाइन किया जाता है कि लोग आराम से इसके अंदर रह सकते हैं। इन घरों में  किचन, बेडरूम, डाइनिंग स्पेस से लेकर बॉथरूम की भी सुविधा मौजूद होती है। साथ ही इसमें जरूरत का हर सामान भी आसानी से मिल जाता है।

ऐसे घर की खासियत यह है कि आप इसे कहीं भी आसानी से पार्क कर सकते हैं। वहीं ट्री-हाउस के शौकीन बच्चों के लिए भी यह ऑप्शन मजेदार हो सकता है। 

यहां देखिए चलती फिरती गाड़ियों के कुछ डिजाइन्स...

Content Writer

Anjali Rajput