पहाड़ों में बने इस अनोखे होटल का मजा लेने के लिए चढ़नी होगी 60 हजार सीढ़ियां

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 05:49 PM (IST)

आपने आजतक कई होटलों में खाना खाया होगा और वहां रहने का मजा भी लिया होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे होटल के बारे में बताने जा रहे है, जहां जाने के लिए काफी मेहनत करनी होगी, तब जाकर आप वहां का नजारा ले सकते है। 

 


अधिकतर आपने लोगों को मंदिरों में मन्नत मांगने के लिए लंबी चढ़ाई चढ़ते देखा होगा लेकिन चीन में बने एक होटल तक पहुंचने के लिए आपको 60 हजार सीढ़ियां चढ़नी होगी, तब जाकर आप यहां की खूबसूरती देख सकते है। 


दरअसल चीन में बना जेड स्क्रीन नाम का यह होटल दुनिया के सबसे खूबसूरत और गजब के होटलों में से एक है। इस होटल तक पहुंचने के लिए आपको कई पहाड़ों पर से होकर गुजरना पड़ता है और साथ ही 60 हजार सीढ़ियां पार करनी पड़ती क्योंकि यह होटल चीन की यलो पर्वत श्रंखलाओं पर बना हुआ है।


कपल्स के लिए यह होटल किसी रोमांटिक प्लेस से कम नहीं है क्योंकि यहां पर कपल्स अपने सच्चे प्यार के साथ आकर एक रेलिंग पर ताला लगाते हैं और उसकी चाबी पहाड़ों में फेंक देते हैं और फिर मन्नत मांगते हैं। कहा जाता है की उनकी मन्नत पूरी भी हो जाती है। 

आश्चर्य की बात है कि इतनी ऊंचाई पर मौजूद होने के बावजूद भी लोगों की भीड़ इस होटल में हमेशा लगी रहती है। 

Punjab Kesari