नवरात्रि व्रत में बनाकर खाएं आलू-मखाना सब्जी

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 09:31 AM (IST)

आज हम आलू मखाना की सब्जी बनाना सिखाते हैं जो स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। चलिए जानते हैं व्रत के लिए आलू-मखाना बनाने की विधि...

सामग्री:
उबले आलू -1 कप 
मखाना -1 कप
जीरा - 1 टीस्पून
सौंफ - 1 टीस्पून
हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी हुई)
लाल मिर्च पाउडर -  1/2 टीस्पून 
हल्दी पाउडर - 1/2 टीस्पून  
धनिया पाउडर 1 टीस्पून 
नमक -स्वादानुसार
तेल - 2 टेबलस्पून

PunjabKesari

आलू मखाना बनाने की रेसिपी...

1. सबसे पहले उबले आलू अच्छी तरह मैश कर लें।

2. कढ़ाई में तेल गर्म करके मखानों को धीमी आंच पर सेक लें। सेकने के बाद मखानों को निकलकर एक प्लेट में रख दें। 

2. बचे हुए तेल में जीरा डालें और 10 सेकंड तक फ्राई करें। अब इसमें सौंफ और हरी मिर्च डाले और 20 सेकंड तक फ्राई करें।   

3. इसमें नमक, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह मिला लें। 30 सेकंड बाद इसमें मैश किए आलू डालें।

4. जब आलू मसालों के साथ अच्छी तरह मिल जाए, उसमे सेके हुए मखाने डाल कर मिला लें और 3 से 4 मिनट तक पकाएं। 

5. गैस बंद कर दें और तैयार सब्जी को हरे धनिए से गार्निश करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static