देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड- 3.14 लाख से अधिक वर्ल्ड रिकॉर्ड आए नए मामले सामने
punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 12:16 PM (IST)
भारत में आई कोरोना की दूसरी लहर ने सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिए है. कोरोनी की दूसरी लहर लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के कोरोना के करीब 3,14,835 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2104 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। इतना ही नहीं भारत में लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलों के मुकाबले कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर में भारी गिरावट दर्ज की गई है। राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर घटकर 85.01 प्रतिशत पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए पिछले 24 घंटे में कोरोना के आंकड़ें-
-कुल 3,14,835 नए मामले
- कुल मौतें: 2,104
-कुल ठीक हुए: 1,78,841
-भारत में अबतक कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,59,30,965 तक पहुंच गया है।
-भारत में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 1,84,657
-भारत में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या-1,34,54,880
-भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 22,91,428
-भारत में अब तक कुल वैक्सीनेशन- 13,23,30,644
इन राज्यों ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को फ्री वैक्सीन लगाने का किया ऐलान-
देश में दिन-ब-दिन बढ़ते कोरोना के नए मरीजों के कारण कई राज्यों में ऑक्सीजन और बेड्स की कमी आ रही है। उत्तर प्रदेश, असम, मध्य प्रदेश, बिहार और छतीसगढ़ ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐलान कर दिया है।
महाराष्ट्र में कहर बनकर टूटा कोरोना-
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में करीब 67 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। जिसे देखते हुए महाराष्ट्र में कोरोना प्रतिबंधों को और कड़ा कर दिया गया है. राज्य के 'ब्रेक द चेन' पाबंदियों में कई और नियम जोड़ दिए गए हैं। जिसके बाद वहां पिछले साल की तरह संपूर्ण लॉकडाउन जैसी सख्ती कर दी ई है। सरकार द्वारा नई गाइडलाइंस आज 22 अप्रैल रात 8 बजे से 1 मई कर अमल में लाई जाएंगी।
दिल्ली में सभी अस्पताल हुए फुल
दिल्ली में कोरोना का इस कदर बूरा हाल है कि राजधानी का कोई अस्पताल खाली नहीं है। बुधवार को कोरोना संक्रमण के 24,638 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,30,179 हो गई है. जबकि अबतक मरने वालों की तादाद 12,887 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में अब तक 8.31 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. तो वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 85,364 है।
यूपी में भी बेकाबू हुआ कोरोना-
उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 33 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आने से हालात और बदतर हो गए है। यूपी में महामारी से 187 मरीजों की मौत हो गई है। यूपी सरकार की मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 33214 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 942511 हो गई है. जबकि राज्य में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10346 हो गई है. कोरोना के कुल एक्टिव केस 242265 हैं।