International Physics Olympiad 2018ः भारत ने जीते पांच गोल्ड मेडल

punjabkesari.in Monday, Jul 30, 2018 - 06:06 PM (IST)

इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड 2018 में भारत के पांच प्रतिनिधियों ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। 21 सालों के इतिहास के बाद ऐसा यह पहला मौका है, जब भारत की और से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी छात्रों ने गोल्ड जीतकर देश का नाम ऊंचा किया। 

 

49वें आईपीएचओ में भारत को पांच गोल्ड दिलाने वाले ये पांच छात्र हैं मुंबई के भास्कर गुप्ता, राजस्थान के कोटा से लय जैन, राजकोट के निशांत अभंगी, जयपुर के पवन गोयल और कोलकाता के सिद्धार्थ तिवारी। 


भारत की ओर से इस इंटरनेशनल प्रतियोगिता का नेतृत्व कर रहे भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन के वैज्ञानिक अधिकारी प्रवीन पाठक का कहना है कि हम इस प्रतियोगिता में साल 1998 से हर साल भाग ले रहे हैं। इस दौरान यह पहला साल है जब हमें सारे गोल्ड मैडल मिले। इस बार टीम का प्रदर्शन भी बहुत शानदार रहा। वहीं साल 2016 में भारत चार गोल्ड और एक सिल्वर मैडल भी जीत चुका है। 

 

Content Writer

Priya verma