प्रेग्नेंसी में कम्फर्ट के साथ स्टाइलिश लुक देंगे Alia Bhatt की ये आउटफिट्स
punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2023 - 12:55 PM (IST)
वैसो तो महिलाएं अपने स्टाइल को लेकर बेहद चिंतित रहती हैं। लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान ये चिंता और भी बढ़ जाती है क्योंकि बढ़ते बेबी बंप की वजह से महिलाएं अकसर अपने पुराने कपड़ों में फिट नहीं हो पाती हैं, जिसके कारण अपनी ड्रेस को सेलेक्ट करते समय बहुत ज्यादा कंफ्यूज दिखाई देती हैं। कुछ दिनों पहले तक एक्ट्रेस आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की न्यूज सुर्खियों में छाई हुई थी, जिसके बाद से रोजाना आलिया का एक नया लुक सामने आ रहा था, जिसमें वे बेबी बंप को बहुत ही खूबसूरती के साथ प्लॉन्ट करती दिखाई दे रही थीं। आइए देखते हैं आलिया के कुछ बेमिसाल प्रेग्नेंसी लुक्स...
बेबी ऑन बोर्ड शरारा सेट
आलिया ने ये ड्रेस अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के दौरान एक इवेंट में पहनी थी। यह एक कस्टमाइज ऑउटफिट है। इस मैजेंटा कलर के शरारा सेट के साथ आलिया ने हैवी इयररिंग्स को कैरी किया था। साथ ही मेकअप को पीच पिंक में रखा है। कंप्लीट लुक देने के लिए आलिया ने प्लेन दुपट्टे को भी कैरी किया हुआ है।
लैवेंडर ब्लेजर
वैसे तो ये एक फॉमर्ल लुक है। लेकिन आप इस तरह की ऑउटफिट को अपने प्रेगनेंसी के दौरान भी पहन सकती हैं। आलिया ने यबां ब्लेजर के साथ वाइट कलर की टी-शर्ट पहनी है, साथ ही प्लेन जीन्स को स्टाइल किया गया है।
ऑरेंज ड्रेस में आलिया
यह ड्रेस देखने में जितनी स्टाइलिश दिखाई देती है, पहनने में यह उतनी ही आरामदायक होती है। साथ ही इस ड्रेस की स्लीव्स इसका पूरा लुक कंप्लीट करती दिखाई दे रही है। आलिया ने इस ड्रेस के साथ मेकअप को मिनिमल रखते हुए, बालों को खुला ही रखा है। लुक को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए आप इसमें बेल्ट को भी स्टाइल कर सकती हैं।
वी- नैक कुर्ती
ये ड्रेस देखने में जितनी कलरफुल है, पहनने में उतनी ही आरामदायक होती है। आलिया ने इस लुक के साथ हैवी सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल किया है। जिसमें आलिया ने हैवी इयररिंग्स के साथ बड़ी साइज वाली रिंग को स्टाइल किया है। साथ ही लुक को और भी एलिगेंट बनाने के लिए आलिया ने बिंदी भी लगाई है।
हाफ-स्लीव्स जैकेट
वैसे तो अलिया ने सिंपल सा पिंक कलर टॉप के साथ ब्लैक पैन्ट्स को पहना है, लेकिन स्टाइल को कंप्लीट करने के लिए हाफ-स्लीव्स की जैकेट को स्टाइल किया है। साथ ही नो मेकअप लुक को कैरी किया गया है। अगर आप भी कुछ प्लेन या आरामदायक ऑप्शन पहनना चाहती हैं, तो कुछ इस तरीके की ऑउटफिट अपनी प्रेगनेंसी के दौरान पहन सकती हैं।