अक्षय तृतीया पर करना चाहते हैं गृह प्रवेश, नोट कर लें शुभ मुहूर्त और नियम
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 03:10 PM (IST)

नारी डेस्क: हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया मनाई जाती है। इस तिथि को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, यह दिन नए कार्यों की शुरुआत, संपत्ति खरीद और गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्यों के लिए उपयुक्त होता है। आइए जानते हैं अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश का मुहूर्त, विधि, नियम।
यह भी पढ़ें: रातों रात इतिहास बदलने वाले Vaibhav Suryavanshi के संघर्ष की कहानी
गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया का पूरा दिन ही मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं ।अगर फिर भी आप विशेष मुहूर्त देखकर गृह प्रवेश करना चाहते हैं तो अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश के लिए उत्तम मुहूर्त: सुबह 05 बजकर 41 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक का समय बेहद शुभ माना गया है.
वास्तु पूजा और हवन
नए घर में प्रवेश से पहले वास्तु शांति पूजा, गणेश पूजन और हवन कराना शुभ होता है। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है। मुख्य द्वार पर तोरण, स्वस्तिक, ओम आदि के चिन्ह लगाएं। मंगल कलश स्थापित करें और द्वार पर रंगोली बनाएं।
यह भी पढ़ें: गोविंदा की भांजी ने त्रियुगीनारायण मंदिर में की दूसरी बार शादी
पहली बार प्रवेश
वास्तु नियत गृह प्रवेश के समय गृह स्वामिनी (घर की महिला) को कलश लेकर प्रवेश करना चाहिए। सबसे पहले दाहिने पैर को घर के अंदर रखें. विधिवत पुजारी द्वारा पूजा कराएं और इस दौरान शंखनाद जरुर करें, इससे तमाम नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। घर में प्रवेश करते समय दूध उबालना और मिठाई बनाना शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया को "अक्षय फलदायक" दिन माना जाता है, जिसका अर्थ है कि इस दिन किए गए शुभ कार्यों का फल कभी समाप्त नहीं होता। इस दिन गृह प्रवेश करने से घर में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहती है।