अनोखा एयरपोर्ट, ट्रेन के साथ ही गुजरता है प्लेन

punjabkesari.in Friday, Jan 13, 2017 - 04:28 PM (IST)

ट्रैवलिंगः एयरपोर्ट पर जाना और प्लेन में बैठने का सपना हर किसी का होता है। आपने भी बहुत बार हवाई अड्डे पर गए होगे और बहुत से एयरपोर्ट देखे भी होगें। आज हम जिस खास हवाईअड्डे की बात कर रहे हैं वह है न्यूजीलैंड का एयरपोर्ट। यह दुनिया का सबसे अनोखा एयरपोर्ट है। 


इसकी खास बात यह है कि यह 160 हेक्टेयर में फैला है और यहां पर 3 रनवे बने हुए है। एयरपोर्ट पर मेन रनवे पर ही रेल ट्रैक बना हुआ है। गिसबोर्न नाम का यह एयरपोर्ट नॉर्थ आइलैंड के पास स्थित है। यहां पर प्लेन और ट्रेन दोनों ही गुजरते हैं।

 
जब यहां पर एक साथ ट्रेन और एयरपोर्ट गुजरता है तो एक को रोक दिया जाता है। यहां पर 15 लाख यात्री हर साल ट्रैवल करते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि प्लेन को रनवे पर उतरने या चढ़ने के लिए ट्रेन के गुजरने का इंतजार करना पड़ता है। यहां पर काम करने वाले एयरपोर्ट ऑथोरिटी के लोगों को इस दौरान बहुत चौकस रहना पड़ता है। समय-समय पर यहां ट्रैफिक कंट्रोलर से अनुमति लेनी पड़ती है। 

Punjab Kesari