मुंबई हवाई अड्डे पर एयर एंबुलेंस का लैंडिंग गियर खराब होने से कराई इमरजेंसी लैंडिंग

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 05:46 PM (IST)

 मुंबई हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, गुरुवार को एक एयर एंबुलेंस का लैंडिंग गियर खराब होने के चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बतां दें कि बीचक्राफ्ट VT-JIL विमान बागडोगरा से नागपुर और मुंबई की यात्रा पर था जब रात 9:09 बजे फुल इमरजेंसी घोष‍ित की गई।
 

विमान में क्रू के दो सदस्य, एक मरीज, एक मरीज का रिश्तेदार व एक डॉक्टर सवार थे और तकनीकी खामी की बात सामने आने के बाद उसे मुंबइर् डायवर्ट कर दिया गया। हवाई अड्डे की इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम, जिसमें फायर डिपार्टमेंट और राहत व बचाव कर्मी शामिल होते हैं, तुरंत सक्रीय हो गए और तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए विमान में सवार लोगों को सुरक्ष‍ित बाहर निकाला.


 

एहतियात के तौर पर, विमान में आग लगने के हालात से बचने के लिए हवाई अड्डे ने रनवे को भी बंद कर दिया. फिलहाल सभी यात्री सुरक्ष‍ित हैं और मुंबई हवाई अड्डे से विमानों का परिचालन सामान्य रूप से बहाल हो चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News

static