इन थीम से करवाएं After Wedding Photoshoot

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 10:35 AM (IST)

पंजाब केसरी(रिश्तेनाते) शादी में फोटोग्राफी करवाने का क्रेज हर लड़का और लड़की में होता है। इसके लिए बहुत पहले ही तैयारी और प्लानिंग होनी शुरू हो जाती है कि कौन से पोज में कैसी आउटफिट और स्टाइल बेहतर रहेगा। आजकल शादी के बाद की यादों को तरोताजा रखना के लिए भी पोेस्ट वैडिंग फोटो शूट का ट्रैंड जोरों पर है। यह आपकी लाइफ के सबसे हसीन पलों में से होगें। हम आपको पोस्ट वैडिग फोटोशूट के लिए कुछ के लिए कुछ थीम बता रहे हैं जो आपके काम आ सकते हैं। 

1. Lying down top shot
कपल अलग तरह के थीम के जमीन पर फोटोशूट करवा सकते हैं। इसे होटल की लॉबी,गार्डन या नैचुरल थीम के साथ इन पलों को यादगार बनवा सकते हैं। इसमें व्हाइट और ब्लैक चैक,कप,फ्लावर या और भी कई तरह की चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

2. Frames photobooth
अपने पार्टनर के साथ शादी के बाद वाले पलों को और भी हसीन बनाने के लिए आप फोटो फ्रेम थीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

3. On the beach
शादी के बाद बीच पर मस्ती के पलों को हमेशा के लिए यादगार बनाएं रखने के लिए इनको फोटो शूट कर सकते हैं। 

4. With the guests 
शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को भी अपनी खुशी में शामिल करके उनके साथ कुछ अलग करते हुए फोटोशूट करें। 

5. Fun props
कुछ फंनी और हंसी मजाक के साथ शादी के बाद फोटो शूट करवाने का अलग ही मजा है। 
 

Punjab Kesari