सोनू सूद के नक्शे कदम पर चली स्वरा भास्कर, प्रवासी मजदूरों को पहुंचा रही घर

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 03:37 PM (IST)

लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों को घर जाने में बहुत सी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इन मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए सोनू सूद मदद के लिए आगे आए हैं और अब सोनू सूद के बाद स्वरा भास्कर उनके नक्शे कदमों पर चल पड़ी हैं और वे भी अब प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आई हैं और उन्हें घर भिजवा रही हैं।

PunjabKesari
ट्वीटर पर भरवा रही फॉर्म

स्वरा भास्कर ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है और उन्होंने ट्वीटर पर एक फॉर्म शेयर किया है जिसे भरवाकर वे लोगों को उनके घर पहुंचा रही है। इसके साथ ही लोग ट्वीटर पर उन्हें टैग कर मदद मांग रहे हैं।

 

मजदूरों को मुसीबत में नहीं देख सकती

वहीं आपको बता दें कि स्वरा अभी तक 1350 मजदूरों को घर भिजवा चुकी हैं। उन्होंने मजदूरों को बिहार और उत्तर प्रदेश उनके घर भेजने में मदद की है । स्वरा कहती हैं कि मुझे घर बैठ कर आराम से बैठना और लोगों की सहायता न कर पाने के कारण काफी शर्मिंदगी महसूस हुई और मेरे दिमाग पर बोझ महसूस हुआ। मैं उन मजदूरों को मुसीबत में नहीं देख सकती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Recommended News

Related News

static