सोनू सूद के नक्शे कदम पर चली स्वरा भास्कर, प्रवासी मजदूरों को पहुंचा रही घर
punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 03:37 PM (IST)
लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों को घर जाने में बहुत सी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इन मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए सोनू सूद मदद के लिए आगे आए हैं और अब सोनू सूद के बाद स्वरा भास्कर उनके नक्शे कदमों पर चल पड़ी हैं और वे भी अब प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आई हैं और उन्हें घर भिजवा रही हैं।
ट्वीटर पर भरवा रही फॉर्म
स्वरा भास्कर ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है और उन्होंने ट्वीटर पर एक फॉर्म शेयर किया है जिसे भरवाकर वे लोगों को उनके घर पहुंचा रही है। इसके साथ ही लोग ट्वीटर पर उन्हें टैग कर मदद मांग रहे हैं।
Bhaiyya कांटैक्ट नम्बर भी तो भेजो 🙏🏽 https://t.co/6S6DlovWoG
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 30, 2020
Who is this and where do they want to go?? Pls send name and destination along with no. https://t.co/bQa8E1ByEQ
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 30, 2020
मजदूरों को मुसीबत में नहीं देख सकती
वहीं आपको बता दें कि स्वरा अभी तक 1350 मजदूरों को घर भिजवा चुकी हैं। उन्होंने मजदूरों को बिहार और उत्तर प्रदेश उनके घर भेजने में मदद की है । स्वरा कहती हैं कि मुझे घर बैठ कर आराम से बैठना और लोगों की सहायता न कर पाने के कारण काफी शर्मिंदगी महसूस हुई और मेरे दिमाग पर बोझ महसूस हुआ। मैं उन मजदूरों को मुसीबत में नहीं देख सकती।